उत्तर प्रदेश के झांसी में यातायात विभाग के कारनामे से एक कार चालक हैरान रह गया. नगर निगम में स्थित यातायात के आईटीएनएस विभाग ने हेलमेट न लगाने पर कार का चालान कर दिया. इससे आहत होकर कार चालक हेलमेट लगाकर कार चला रहा है.
जानकारी के अनुसार, झांसी के आवास विकास में रहने वाले राहुल मिश्रा अपनी कार हेलमेट लगाकर चला रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. राहुल के हेलमेट लगाकर कार चलाने के पीछे खास वजह है.
नगर निगम और यातायात विभाग ने हेलमेट न लगाने की वजह से इनकी कार यूपी 93 बीएल 3132 का चालान कर दिया. नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने कहा कि अभी मामला संज्ञान में आया है. डेली हजारों चालान होते हैं, ये कैसे हो गया, इसको चेक कराया जा रहा है. समुचित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः UP पुलिस का कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर कटा हजार रुपये का चालान
राहुल ने कहा कि मुझे अभी कुछ दिन पहले एक चालान प्राप्त हुआ था, उसमें कहा गया कि आप कार में बिना हेलमेट के ड्राइव करने का अपराध कर रहे हैं. झांसी में बेबुनियाद हजारों चालान हो रहे हैं, इसलिए अब चालान से बचने के लिए में हेलमेट पहनकर कार चलाता हूं.
पहले भी हेलमेट न लगाने पर कार चालकों के हो चुके हैं चालान
बता दें कि इससे पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कार चालकों के हेलमेट न पहनने पर चालान किए गए. राजस्थान के अलवर में एक शख्स को जब हेलमेट लगाकर कार चलाते लोगों ने देखा था तो वे हैरान रह गए. इसके बाद उस शख्स ने हेलमेट लगाकर कार चलाने की वजह बताई थी.
खोहरी खुर्द के रहने वाले खलील मोहम्मद ने बताया कि रात में घर जाते समय कैपिटल गैलरिया के सामने पुलिस वालों ने कार रोक दी थी. कागज दिखाने के बाद एएसआई बत्तू सिंह ने 1000 रुपये का चालान बनाकर रसीद थमा दी थी. सुबह इस सोच में पड़ गया कि बिना हेलमेट लगाकर कार चलाने की वजह से चालान कैसे किया जा सकता है?