उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से रिश्ते को शर्मसार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक जीजा ने अपनी 14 साल की नाबालिग साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं लड़की के गर्भ ठहरने पर ट्यूमर का बहाना बनाकर उसे घर में रखा. इसके बाद एक निजी अस्पताल में लेकर जाकर उसकी डिलीवरी करा दी.
यह मामला यहीं तक नहीं थमा, अस्पताल के डॉक्टरों ने कथित तौर पर बच्चे को बेचने का प्रयास भी किया. इस दौरान जब विवाद हुआ तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने आरोपी जीजा और डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी शादी के बाद किसी युवक के साथ भाग गई थी. जिसका बदला दामाद ने उनकी छोटी बेटी के साथ रेप कर के लिया.
जीजा ने किया 14 साल की साली से रेप
बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा ने अस्पताल के दो डॉक्टर संदीप सरोज व आशीष मिश्रा ने नाबालिग का प्रसव कराकर उसके नवजात की खरीद फरोख्त की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पीड़िता ने अपने एक अन्य रिश्तेदार की मदद से मंझनपुर मुख्यालय स्थित सीडबल्यूसी दफ्तर से संपर्क किया और इंसाफ की गुहार लगाई.
पीड़ित के बयान के आधार पर सीडबल्यूसी अध्यक्ष कमलेश चन्द्र ने आदेश पारित करते हुए चरवा पुलिस को प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश जारी किए. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी जीजा और डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
नाबालिग का बच्चा होने के बाद डॉक्टरों ने किया बेचने का प्रयास
बाल कल्याण अध्यक्ष कमलेश चंद्र ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र का एक मामला संज्ञान में आया. जिसमें एक अविवाहित नाबालिक बच्ची प्रेग्नेंट हुई. उसके जीजा ने उसके साथ रेप किया. जेजे एक्ट धारा के तहत हमने स्वता संज्ञान लिया और बच्ची की काउंसलिंग कराई. इस दौरान नाबालिग ने बताया कि डिलीवरी के बाद दो डॉक्टर उसके बच्चे को बेचने की फिराक में थे.
पुलिस ने आरोपी जीजा समेत दो डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र का एक प्रकरण संज्ञान में आया है. जिसमें एक व्यक्ति पर अपने साली पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. गर्भवती होने के बाद बच्चा पैदा हुआ और नर्सिंग होम में उसके बच्चे को बेचने की बात सामने आई. इस प्रकरण में चरवा थाना में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.