scorecardresearch
 

होली के दिन संभल की जामा मस्जिद में कितने बजे पढ़ी जाएगी जुमे की नमाज? सदर एडवोकेट ने बताई टाइमिंग

संभल में होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इस बीच शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने जुमे की नमाज की टाइमिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement
X
संभल की शाही जामा मस्जिद
संभल की शाही जामा मस्जिद

यूपी के संभल में होली के दिन पड़ने वाले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इस बीच शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने जुमे की नमाज की टाइमिंग को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि होली के दिन जुमे की नमाज जामा मस्जिद में दोपहर 2:30 बजे पढ़ी जाएगी. यह फैसला जामा मस्जिद कमेटी के द्वारा अमन-शांति और भाईचारे को देखते हुए लिया गया है. होली और जुमे की नमाज दोनों ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यही हम सबकी इच्छा है . 

Advertisement

जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट ने कहा कि मेरी सभी लोगों से अपील है कि एक दूसरे के साथ सौहार्द बनाए रखें. अगर कहीं कोई घटना होती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें. हिंदू और मुसलमान दोनों ही वर्गों के लोगों से मेरी शांति बनाए रखने की अपील है. हिंदू समुदाय के लोग पूरी खुशी के साथ होली मनाएं और मुस्लिम समुदाय के लोग भी शांति के साथ जुमे की नमाज़ पढ़ें. अगर नमाजी चाहें तो अपने मोहल्ले की मस्जिद में भी नमाज पढ़ सकते हैं, जामा मस्जिद भी नमाज पढ़ने के लिए आ सकते हैं. 

उधर, हाईकोर्ट से संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत मिलने के बाद मुस्लिम पक्ष में खुशी का माहौल है. आज रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया जाएगा. एडवोकेट जफर अली ने कहा कि मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. ASI की टीम आने के बाद सुबह ही हम जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई का काम शुरू करा देंगे. 

Advertisement

वहीं, एक ही दिन होली और जुमे की नमाज को देखते हुए संभल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. प्रशासन ने निर्णय लिया है कि होली के चौपाई जुलूस वाले रास्तों में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 21 मस्जिदों पर लेखपालों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही, जिले में एक हजार लोगों को पाबंद किया जा रहा है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.वहीं जुलूस वाले रास्ते में पड़ने वाली जामा मस्जिद सहित 10 मस्जिदों को पन्नी और तिरपाल लगाकर ढका जाएगा.

सुरक्षा की दृष्टि से राजस्व कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि 21 लेखपालों को मस्जिदों पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सके और किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट की जा सके. उन्होंने कहा, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व कर्मियों और पुलिस बल को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement