उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और UP बीजेपी के महामंत्री जेपीएस राठौर ने प्रयागराज में हुए गोलीकांड को लेकर बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से अपराधियों को खुली चेतावनी दी है. वे बोले, मैं अपराधियों से कहना चाहता हूं कि अगर पकड़े जाएं तो बहुत हाय-तौबा न करें, क्योंकि गाड़ी पलट भी सकती है.
मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने सदन में ही कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे. अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. योगी सरकार में मंत्री राठौर ने स्पष्ट कहा, किसी भी तरह के अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. वे बोले, आपने देखा प्रयागराज में क्या हुआ. सभी अपराधी डरे हुए हैं. विपक्ष के आरोपों पर जेपीएस राठौर ने कहा, विपक्ष का काम आरोप लगाना है. मैं कहता हूं कि हर तरह का अपराध कम हुआ है.
'दोषी किसी भी पार्टी का होगा, बख्शा नहीं जाएगा'
इस घटना को अंजाम देने वालों में शामिल सदाकत खान की भाजपा नेता के पति के साथ फोटो को लेकर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. सख्त से सख्त सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, दोषी किसी भी पार्टी का होगा, वो भी बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि सदाकत खान एलएलबी का स्टूडेंट है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है. सदाकत के कमरे में ही शूटरों की मीटिंग हुई थी. प्लानिंग की एक-एक डिटेल यहीं तैयार हुई थी. सदाकत को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची. उसके कहने पर दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे. जहां शूटरों का नाम और हत्या का पूरा प्लान तैयार हुआ. बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ ने बरेली जेल में अशरफ से मिलने वालों का ब्यौरा मांगा है.
अखिलेश ने दिया जवाब
जेपीएस राठौर के बयान पर अखिलेश यादव ने भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, कोई कुछ भी बोले. लेकिन कानून और संविधान अपनी जगह पर है और क्या यह सरकार न्यायालय को नहीं मानेगी. कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश बोले डायलॉग से हालत नही सुधरेंगे. अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा कि आपने मिट्टी में मिला देंगे डायलॉग बोल दिया. कानपुर देहात से लेकर अमेठी हर जगह घटनाएं हो रही हैं.