scorecardresearch
 

UP Crime: अंतरप्रांतीय कच्छा बनियान गिरोह के 13 बदमाश गिरफ्तार, 8 लाख के गहने और कैश बरामद

गाजीपुर पुलिस ने अंतरप्रांतीय कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग में महिलाओं के साथ बुजुर्ग और दिव्यांग भी शामिल है. इनके पास से करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने करीब 1 लाख नकद, तमंचा और चाकू पुलिस ने बरामद किया.  

Advertisement
X
कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाश गिरफ्तार
कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरप्रांतीय कच्छा बनियान गैंग के 13 शातिर सदस्यों को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है. इस गैंग में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक ये शातिर बदमाश गली, मोहल्लों और रिहायशी इलाकों में फेरी लगाकर शहद, खिलौने और अन्य सामान बेचने के बाहने रेकी करते थे. फिर रात में घात लगाकर वारदात को अंजाम देते थे. 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में 13 बिहार के रहने वाले हैं, जबकि एक स्वर्णकार कारोबारी मऊ जनपद का है. जो इन डकैतों से लूट का माल खरीदता था. दरअसल जनपद में चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पुलिस को इन शातिर बदमाशों की काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने बदमाशों को दुल्लहपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने थाना क्षेत्र के बहलोलपुर जुझारपुर बार्डर से गिरफ्तार किया. 

पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया

 

पुलिस ने कच्छा बनियान गैंग के 13 बदमाशों को अरेस्ट किया

पुलिस ने इनके पास से करीब 8 लाख रुपये की कीमत के गहने करीब 1 लाख नकद, तमंचा और चाकू बरामद किया है. इस मामले पर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश गाजीपुर और आसपास के जिलों व क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. ये सभी मूल रूप से आरा बिहार के रहने वाले हैं और जहां भी जाते वहां परिवार को साथ रखते हैं. दिन में खिलौने, शहद बेचने के नाम पर घरों की रेकी करते थे और रात में घटनाओं को अंजाम देते थे. 

Advertisement

गली, मोहल्लों में सामान बेचकर रेकी करते थे 

पुलिस का कहना है कि इनकी गैंग में महिलाओं के साथ परिवार के दिव्यांग सदस्य भी वारदात को अंजाम देने में सहयोग करते थे. इनसे पूछताछ की जा रही है और गैंग में अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement