scorecardresearch
 

'साहब, इसे ना तो मैं काट पाऊंगा ना बेच सकता....' बरेली SSP के पास काला बकरा लेकर पहुंचा युवक

Bareilly News: यूपी के बरेली में 20 किलोमीटर से दूर चलकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव के तीन लोगों ने उससे 5 हजार रुपये लिए और मन्नत में चढ़ाया हुआ बकरा उसे बेच दिया है. धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता. शख्स की शिकायत सुन पहले तो पुलिस हंस पड़ी बाद में उसे न्याय का पूरा भरोसा दिलाया.

Advertisement
X
बकरा लेकर SSP ऑफिस पहुंचा शख्स
बकरा लेकर SSP ऑफिस पहुंचा शख्स

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ लोगों ने धोखाधड़ी कर एक शख्स को 5 हजार रुपये में मन्नत में चढ़ाया हुआ बकरा उसे बेच दिया. उसके मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता. पीड़ित की शिकायत सुन पुलिस भी दंग रह गई.  सीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए.  

Advertisement

क्या है पूरा मामला 

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ला निवासी बाबूराम ने पुलिस को बताया कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के किसी परिवार ने मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था. इसलिए धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा और बेचा नहीं जा सकता. लेकिन गांव के तीन लोगों ने धोखे से उनसे पांच हजार रुपये लिए और इस काले रंग के बकरे को उन्हें बेच दिया.

 

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी. जिसके बाद वह बकरे को लेकर एससपी ऑफिस पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. बाबूराम ने अपनी शिकायत में लिखा कि आरोपियों ने बकरा चुराकर उसे धोखे से बेचा है. 

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से मामले को सुनते हुए जांच के आदेश दिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस पूरे वाक्य को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement