scorecardresearch
 

'उन औरतों ने उंगली दबाई और मैं सुध-बुध खो बैठी...' ठगी का शिकार युवती की आपबीती

UP News: बस्ती से जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने महिलाओं के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने वशीकरण और काला जादू करके लोगों की कीमती चीजें छूमंतर कर दीं. महिलाओं का शिकार हुई एक युवती ने पूरी कहानी बयां की है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.

आपने काला जादू और वशीकरण से जुड़े कई किस्से सुने होंगे. मगर यूपी के बस्ती से जिले से इससे जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने महिलाओं के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने वशीकरण और काला जादू करके लोगों की कीमती चीजें छूमंतर कर दीं. इन महिलाओं की करतूतों से बस्ती पुलिस लंबे समय से हैरान और परेशान थी. पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वो लोगों को वश में कर लेती थीं  और कीमती चीजें लेकर फरार हो जाती थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि कलवारी थाना क्षेत्र गायघाट से पुलिस ने 6 महिलाओं को अरेस्ट किया है. ये घुमंतू जाति की हैं. आरोप है कि ये लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करती थीं. ज्यादातर महिलाओं को शिकार बनाती थीं. उनका दुख-दर्द दूर करने का भरोसा दिलाती थीं. इसके बाद हाथ की उंगली दबाकर वश में कर लेती थीं और जेवर लेकर फरार हो जाती थीं.

'उन्होंने कहा कि तुम घर से जेवर लेकर आओ...'

महिलाओं का शिकार हुई सूर्यनगर की रहने वाली 22 साल राधिका ने बताया कि वो खेत में बकरी चराने गई थी. उसी दौरान भीख मांगने के बहाने घुमंतू जाति की 6 महिलाएं पहुंचीं. उन्होंने कहा कि तुम घर से जेवर लेकर आओ, हम झाडफूंक करके देंगे और तुम्हारा सारा दुख-दर्द दूर हो जाएगा.  

'मेरा दाहिना हाथ पकड़ा और बीच की उंगली दबाई'

Advertisement

पीड़िता ने कहा, "इस दौरान उन औरतों ने मेरा दाहिना हाथ पकड़ा और बीच की उंगली दबाई. इसके बाद मैं उनके वश में हो गई और सीधे घर पहुंची. वहां से बैग में रखे जेवर निकालकर चली गई. हालांकि, जेवर ले जाते बच्चों ने देख लिया और मां को बताया. इस पर घरवाले पीछा करते हुए आए".

ग्रामीणों ने महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया

वो जेवर देने लगी तो गांववालों ने महिलाओं को पकड़ लिया. इसी बीच वो पूरी तरह होश में आई और बताया कि महिलाओं ने उसकी उंगली दबाई थी. इसके बाद वो सुध-बुध खो बैठी थी. उधर, ग्रामीणों ने ठगी करने वाली महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में डिप्टी एसपी विनय चौहान ने कहा कि पकड़ी गई महिलाएं सरिता, प्रतिमा, नूरजहां, संगीता, गुलाबी और फातिमा संतकबीरनगर जिले के धनघटा की रहने वाली हैं. इनके पास से सोने के झाला, एक जोड़ी लड़ी झाला और चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 380, 411 के एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement