उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गुरुवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश मारा गया. वहीं दूसरा घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह वही बदमाश है, जिसने 5 जनवरी को सराफा व्यापारी की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को इनकी तलाश थी.
जानकारी के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीरपुर महोना रामाश्रम के पास गुरुवार की सुबह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान जिन बदमाशों को गोली लगी, उनकी पहचान समधन कस्बा निवासी इजहार और तालिब के रूप में हुई.
पुलिस की गोली लगने से इजहार की मौत हो गई, जबकि तालिब को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ के दौरान गुरसहायगंज कोतवाली के दो सिपाही भी घायल हुए हैं.
5 जनवरी को सराफा कारोबारी के साथ हुई थी लूट और हत्या
बता दें कि 5 जनवरी को सराफा कारोबारी नायाब खान अपने दो पुत्रों अयाज खान और काशिद के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था और बेटे अयाज खान को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान सर्राफा कारोबारी अयाज खान की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी.
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को 25000 रुपये का देने की भी बात कही थी. इस मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए करीब 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे. 20 से ज्यादा बार पुलिस चेकिंग लगाई गई थी.