scorecardresearch
 

जिद कर दोस्त ले गए साथ, रात में हुई बात, फिर आई मौत की खबर... कन्नौज हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर के भाई ने बताई पूरी कहानी

कन्नौज हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर अरुण के पिता किसान हैं. अरुण कुल चार भाई हैं. चार भाइयों के बीच 6 बहनें भी हैं. अरुण की अभी शादी नहीं हुई थी. उनका एक भाई कानपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. बहनें भी अलग-अलग जगह अपनी पढ़ाई कर रही हैं. 

Advertisement
X
कन्नौज हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर अरुण के परिजन
कन्नौज हादसे में जान गंवाने वाले डॉक्टर अरुण के परिजन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉक्टर समेत 5 कर्मी काल के गाल में समा गए. एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति की हालत गंभीर है. अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मृतकों में सभी प्रदेश के अलग-अलग जिले के रहने वाले थे.  

Advertisement

मृतक संतोष कुमार सैफई मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्निशियन थे. वहीं, मृतक राकेश कुमार स्टोर कीपर थे. अन्य सभी मृतक एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद अब एमडी की पढ़ाई कर रहे थे. इस हादसे में जान गंवाने वाले कन्नौज के तेरामल्लू निवासी 34 वर्षीय अरुण भी सैफई के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद, डॉक्टर के पद पर कार्य कर रहे थे और आगे एमडी की पढ़ाई कर रहे थे. 

जानकारी के अनुसार, अरुण के पिता किसान हैं. अरुण कुल चार भाई हैं. चार भाइयों के बीच 6 बहनें भी हैं. अरुण की अभी शादी नहीं हुई थी.  अरुण का एक भाई कानपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है. बहनें भी अलग-अलग जगह अपनी पढ़ाई कर रही हैं. 

जिम्मेदारी के चलते नहीं की थी शादी

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने के बाद अरुण के परिवार में मातम पसर गया. छोटे भाई पवन कुमार जो कानपुर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है ने बताया कि अरुण पर हम भाइयों की पढ़ाई के साथ-साथ बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी. जब हम लोग उनसे शादी की बात करते थे तो वह कहते थे कि एमडी की पढ़ाई कंप्लीट कर लूं फिर शादी करूंगा. 

मन में रह गई बात, नहीं तो तो बच जाती जान- पवन कुमार 

पवन ने बताया कि रात में उनकी भाई अरुण से बात हुई थी. अरुण ने बताया कि दोस्तों के साथ लखनऊ में एक शादी में आए हुए हैं. ऐसे में दिमाग में आया कि भैया अरुण से कह दें कि लौटते समय आराम से आना, लेट हो तो लखनऊ में ही रुक जाना और सुबह निकलना, लेकिन ये बात मन में ही रह गई. आखिर में अनहोनी हो गई. 

दोस्तों की जिद के चलते गया था शादी में 

मृतक के भाई पवन ने बताया कि अरुण का शादी में लखनऊ जाने का मन नहीं था, लेकिन मेडिकल कॉलेज के उनके दोस्त शादी में जा रहे थे, जिन्होंने उससे शादी में चलने की जिद की. मजबूरी में अरुण तैयार हो गया. जब फोन पर बात हुई तब अरुण वहां शादी समारोह में मौजूद थे और बता रहे थे कि दोस्तों की जिद पर शादी समारोह में चले आए हैं और रात में ही वापस लौट जाएंगे. 

Advertisement

पवन ने आगे कहा कि उनका मन भाई से मिलने का कर रहा था, सोचा था कि कल ही कानपुर से घर चला आऊंगा, लेकिन नहीं पता था कि ऐसा हादसा हो जाएगा. अब परिवार में चीख-पुकार मची है. 

6 बहनों की शादी की थी जिम्मेदारी

मृतक अरुण के भाई पवन ने बताया कि हम चार भाइयों के बीच 6 बहने हैं. हमारी पढ़ाई के साथ-साथ 6 बहनों की शादी की जिम्मेदारी अरुण ने अपने ऊपर ले रखी थी. वह एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में ही डॉक्टरी कर रहे थे. वहां से जो उनकी आमदनी होती थी, उससे वह हम लोगों की पढ़ाई का खर्च उठाते थे.  शादी करने की बात पर कहते थे कि पहले बहनों की हो जाए फिर अपनी देखूंगा. 

कन्नौज हादसे के घायल का विवरण-

1- 
जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी- बुद्ध विहार, मुरादाबाद. 

मृतकों का विवरण-

1- अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, उम्र 29 वर्ष, निवासी- राधा विहार एक्सटेंशन, आगरा. 

2- संतोष कुमार मोर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, उम्र 46 वर्ष, निवासी- राजपुरा , भदोही, वर्तमान पता- सैफई. 

3- अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, उम्र 34 वर्ष, निवासी- तेरामल मोतीपुर, कन्नौज. 

4- नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार, उम्र 35 वर्ष, निवासी- नवाबगंज, बरेली. 

Advertisement

5- राकेश कुमार पुत्र कलुआ सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी- थाना कोतवाली देहात, बिजनौर. 

Live TV

Advertisement
Advertisement