यूपी के कन्नौज में आज सुबह बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया. जबकि, दूसरे को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाशों ने हाल ही में एक सर्राफा कारोबारी की हत्या कर उससे लाखों रुपये के गहने लूट लिए थे. तभी से पुलिस उनके पीछे पड़ी हुई थी.
दरअसल, पिछले हफ्ते गुरुसहायगंज निवासी सर्राफा कारोबारी अय्याज खान अपने पिता नायाब खान और छोटे भाई कासिद के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बदमाशों ने अय्याज को गोली मार दी और 20 लाख के जेवर और नकदी से भरा झोला लूट लिया. इलाज के दौरान अय्याज की अस्पताल में मौत हो गई थी.
एनकाउंटर में मारा गया इजहार, दूसरा साथी तालिब हुआ घायल
जांच में पता चला कि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के नाम इजहार और तालिब हैं. वे समधन कस्बे के रहने वाले हैं. आज (गुरुवार) सुबह साढ़े सात बजे के करीब पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरता देख इजहार और तालिब ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली से इजहार की मौके पर मौत हो गई. वहीं, तालिब गोली लगने से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने इनके पास से लगभग 250 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, 4 लाख से ज्यादा कैश, लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक आदि को बरामद किया है. मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर भगाने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है. इस दौरान फायरिंग में दो सिपाही भी घायल हुए हैं.