scorecardresearch
 

कन्नौज: पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, BJP ने सपा को घेरा

कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. वहीं, बीजेपी इस मामले को लेकर सपा पर हमलावर हो गई है.

Advertisement
X
कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
कन्नौज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के कन्नौज जिले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को पुलिस ने आधी रात को गिरफ्तार कर लिया. नवाब सिंह पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई एफआईआर दर्ज करने के बाद देर रात नवाब को दबोच लिया. वहीं, नाबालिग पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया. उधर, बीजेपी इस मामले को लेकर सपा पर हमलावर हो गई है. जबकि, आरोपी नवाब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साजिश करार दिया है.

Advertisement

बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव सपा से जुड़ा हुआ है. एक समय पार्टी में उसकी गहरी पैठ थी. हालांकि, सपा ने नवाब सिंह से किनारा कर लिया है. सपा ने साफ किया है कि वो पार्टी का सदस्य नहीं है. न वो पार्टी की किसी गतिविधि में शामिल हो रहा था. 

फिलहाल, नवाब सिंह यादव की गिरफ़्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस ने बताया कि देर रात 1:30 बजे एक कॉल 112 पर आई थी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची थी. छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पीड़ित किशोरी मेडिकल के लिए भिजवाया गया. 

वहीं, बीजेपी नेता (पार्टी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी) अमित मालवीय ने इस घटना पर सपा को घेरा है. मालवीय ने 'एक्स' पर लिखा कि "अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से रेप के प्रयास में सपा नेता गिरफ्तार. सपा सरकार के समय आरोपी नवाब सिंह यादव मिनी CM कहलाया जाता था. कन्नौज में डिंपल यादव के राइट हैंड और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह यादव की पहचान है. क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे?"

Advertisement

छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप 

कहा जा रहा है कि नवाब सिंह यादव ने एक नाबालिग बच्ची को काम का झांसा देकर बुलाया था फिर उसके साथ अपराध करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची ने किसी तरह खुद को बचा लिया और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि हमे 112 पर सूचना मिली थी. जिसपर टीम मौके पर गई. किशोरी को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया गया और आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement