scorecardresearch
 

Video: पंचायत भवन में शराब पीकर सो रहा था प्रधान, असीम अरुण ने जगाया तो बोला- कौन मंत्री

यूपी के कन्नौज में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण निरीक्षण करने पहुंचे तो एक ग्राम प्रधान पंचायत भवन में नशे में धुत सोता मिला. मंत्री ने जब उसे जगाया तो प्रधान ने मंत्री से पूछा- 'कौन मंत्री'. जब उसे होश आया तो प्रधान मंत्री से माफी मांगने लगा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण को सोता मिला प्रधान.
समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण को सोता मिला प्रधान.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण से नशे में धुत ग्राम प्रधान ने अभद्र आचरण कर दिया. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है. नशे में धुत ग्राम प्रधान पंचायत भवन में सो रहा था. जब मंत्री असीम अरुण ने उसको उठाया तो प्रधान मंत्री से बोला- 'कौन मंत्री'. इसी के साथ प्रधान अकड़ कर मंत्री के सामने खड़ा हो गया. इस मामले को लेकर मंत्री ने डीएम से बात की. डीएम ने एक्शन लेने की बात कही है.

Advertisement

शुक्रवार को यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री कन्नौज के जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां ग्राम प्रधान सतीश कुमार कमल कार्यालय के अंदर सोता मिला.

यहां देखें वीडियो

जब मंत्री ने प्रधान को जगाया तो वह मंत्री से बोला- कौन मंत्री. इसके बाद प्रधान लड़खड़ाकर अकड़ते हुए खड़ा हो गया. जब लोगों ने प्रधान को बताया कि यह मंत्री हैं, तब वह मंत्री के पैरों में पड़ता नजर आया. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

मंत्री ने पूछा- यहां क्यों सो रहे हो, प्रधान बोला- और क्या करें

इसके बाद मंत्री असीम अरुण जैसे ही प्रधान को कक्ष के बाहर लेकर पहुंचे तो प्रधान कमरे के बाहर खड़ा हो गया. मंत्री ने कहा कि यहां क्यों सो रहे हो तो प्रधान मंत्री से बोला और क्या करें. ग्राम प्रधान सतीश के द्वारा मंत्री से किए गए अभद्र व्यवहार की जानकारी मंत्री असीम अरुण ने डीएम को दी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीएम ने मामले को संज्ञान में होना बताकर प्रधान के आचरण में सुधार लाने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement