
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इमारत गिरने से करीब दो दर्जन मजदूर मलबे में दब गए. इस घटना में 23 लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उत्तर पूर्व रेलवे (NER) ने इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. रेलवे की तरफ से हादसे में घायलों को मुआवजे का ऐलान किया गया है. गंभीर घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है. इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
1- राजा / कन्नौज
2- राजू पासवान /कन्नौज
3- रामलखन /कन्नौज
4- राजकुमार गोयल, ग्वालियर
5- आकाश / कन्नौज
6- कुलदीप/कन्नौज
7- अभिनव/ कन्नौज
8 शिवकुमार / कानपुर
9 कमलेश, कन्नौज
मजदूर महेश कुमार घटना के समय वहां मौजूद थे, उन्होंने कहा कि जैसे ही शटरिंग पर कंक्रीट डाला गया, वह अचानक गिर गया. मैं किनारे पर खड़ा था, इसलिए बच गया.
'छत की शटरिंग गिरने से हुआ हादसा'
पीटीआई के मुताबिक जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये हादसा छत की शटरिंग गिरने की वजह से हुआ. वहीं, रेलवे ने हादसे के बाद रेस्क्यू के लिए उपकरण भेजे. हादसे में अब तक 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 14 को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 9 की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का निर्देश दिया. हादसे के बाद NDRF और SDRF की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी रहीं.
घटना की जांच और मुआवजा घोषणा
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच समिति में प्रमुख अभियंता (योजना और डिज़ाइन), इज्जतनगर के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक और रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शामिल होंगे. घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की गई है. मामूली घायलों को 50,000 और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 2.5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
विपक्ष की प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए X पर लिखा कि सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
क्या बोले रेल मंत्री?
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कन्नौज स्टेशन पर एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं. वैष्णव ने कहा कि एक बहुत ही दुखद घटना हुई है, और तत्काल कार्रवाई की गई है, वहां एक जांच समिति भी गठित की गई. बता दें कि ये हादसा कन्नौज रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल के निर्माण के दौरान हुआ, जिसे अटल मिशन फॉर रेजुवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (AMRUT) योजना के तहत बनाया जा रहा था.