यूपी के कन्नौज जिले (Kannauj) में किशोरी से रेप के मामले में मुख्य आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव और सह आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. कोर्ट से मिली 6 घंटे की सशर्त पुलिस रिमांड की अनुमति के बाद पुलिस टीम जिला जेल पहुंची और दोनों को अपनी कस्टडी में लिया.
बता दें कि यह मामला 11 अगस्त 2024 की रात का है, जब पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगा था. पुलिस ने नवाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.
इसके बाद पीड़िता की बुआ को भी पुलिस ने सह आरोपी बनाते हुए 21 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और पीड़िता की बुआ के परिचित के खाते में रुपयों के ट्रांजेक्शन से जुड़े मामले में आरोपी बनाया गया.
यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता से मैच हुआ नवाब सिंह यादव का DNA, लड़की की बुआ भी आरोपी... जानें Kannauj कांड की पूरी टाइमलाइन
कोर्ट से सशर्त रिमांड की मंजूरी
कन्नौज पुलिस ने 9 सितंबर को कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी थी, जिसे 10 सितंबर को सशर्त मंजूरी मिल गई. कोर्ट ने 6 घंटे की पुलिस रिमांड की अनुमति दी, जिसके बाद कन्नौज कोतवाली पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ जिला जेल पहुंची और नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को अपनी कस्टडी में लेकर चली आई.
पुलिस अब नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को आमने-सामने बैठाकर रुपयों के लेनदेन और अन्य मामलों की गहराई से पूछताछ करेगी. पुलिस की टीम दुष्कर्म के मुख्य मामले के अलावा रुपयों के लेनदेन और सबूतों के साथ छेड़छाड़ से संबंधित सभी मुद्दों की जांच करेगी.
यह भी पढ़ें: Kannauj Rape Case: सपा नेता नवाब सिंह यादव का रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल हुआ मैच, बलात्कार की पुष्टि
कोर्ट की शर्तों के अनुसार, पूछताछ के दौरान पुलिस किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं कर सकती. इसके अलावा पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, ताकि बाद में इसका साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.
पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और किसी भी संभावित समस्या को रोका जा सके. यह मामला पूरे कन्नौज जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस की इस कार्रवाई से जांच में कई नए खुलासे होने की संभावना है.