UP News: कन्नौज में लोक लाज के डर से एक दुष्कर्म पीड़िता ने तेजाब पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. जानकारी होते ही परिजनों ने उसको मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ठठिया थाना इलाके के एक गांव का यह मामला है. यहां 20 साल की एक युवती ने टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. जानकारी होते ही परिजनों ने उसको मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया.
सूचना मिलते ही तिर्वा क्षेत्र की सीओ प्रियंका वाजपेई ने पीड़िता से मुलाकात कर पूछताछ की तो मामला सामने आया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. लोक लाज के डर से दुष्कर्म पीड़िता ने टॉयलेट क्लीनर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की.
पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गुरुवार की रात एक युवती की टॉयलेट क्लीनर पीने की बात सामने आई थी. मामले की जानकारी के बाद पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.