scorecardresearch
 

'आज आपके पापा को ऐसा गिफ्ट भेजेंगे कि...' टीआई ने काटा बाइक दौड़ाते बच्चे का चालान

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गोल कुआं इलाके में टीआई अफाक खान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक चलाते एक नाबालिग का 5000 रुपये का चालान काट दिया और कहा कि आज आपके पापा को यही गिफ्ट भेजेंगे.

Advertisement
X
बाइक दौड़ाते नाबालिग को रोककर काटा चालान
बाइक दौड़ाते नाबालिग को रोककर काटा चालान

उत्तर प्रदेश में कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के गोल कुआं इलाके में टीआई अफाक खान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जो वायरल हो गया. इसमें उन्होंने सड़क पर बाइक दौड़ाते 16 साल के नाबालिग लड़के का 5000 रुपये का चालान काटा. उन्होंने पहले लड़के को रोककर पूछा- कितनी उम्र है तुम्हारी? लड़के ने कहा- 16. इसके बाद टीआई कहते है- बेटा 16 साल के हो क्यों गाड़ी ले आए. लड़का कहता है- पापा ने कहा था, दोबारा नहीं लाउंगा. 

Advertisement

इसके बाद टीआई ने कहा- हम रोकेंगे तब रुकोगे, खुद नहीं रुकते हो. पापा ने बाइक दी है तो आज हम आपके पापा को एक गिफ्ट भेजेंगे  कम से कम 5000 का चालान.पापा को मैसेज पढ़कर खुद समझ आ जाएगा कि नाबालिग को गाड़ी नहीं दी जाती है. हम आपका नहीं आपके पापा का चालान कर रहे हैं. वीडियो में लड़का हाथ जोड़ता है, अंकल ऐसा मत करो पापा मुझे मारेंगे. टीआई कहते हैं अगर आप अस्पताल में घायल पड़े होते तो उन्हें कैसा लगता. इसका यही हल है.

इसके बाद वे नाबालिग लड़के को बाइक देने की गलती पर सबक देने के इरादे से लड़के का चालान बना देते हैं.पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है और टीआई द्वारा नाबालिग के पापा को गिफ्ट देने को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वाहन चलाने पर पूरी तरह से पांबदी है. शासन ने नाबालिग किशोर या किशोरियों पर दो पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने हेतु पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है. अगर कोई वाहन मालिक 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के या लड़की को वाहन चलाने के लिए देता है तो उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार के जुर्माना से दंडित किए जाने का नियम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement