उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चकेरी के अहिरवां में रविवार रात पान दुकानदार की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि सिगरेट लेने पहुंचे दबंग से दुकानदार ने पहले उधारी के पैसे मांग लिए. जिससे वह गुस्सा हो गया. इसके बाद दबंग ने दुकानदार की गर्दन पर कांच के टुकड़े से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस घायल दुकानदार को कांशीराम अस्पताल ले गई. हालांकि, उसकी हालत को देखते हुए हैलट भेज दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: कानपुर पुलिस ने नहीं उठाया मंत्री और पूर्व सांसद का फोन, कार्यकर्ता की FIR लिखवाने रात में ही थाने पहुंच गए दोनों
जानकारी के अनुसार चकेरी के अहिरवां के मुहल्ला यादव नगर निवासी हर्ष शर्मा (24) की पुराने एयरपोर्ट अहिरवां के पास पान की दुकान है. उनके घर में मां शांति व बड़ी बहन पूनम हैं. मृतक हर्ष के चचेरे भाई विकास के अनुसार रविवार रात मवइया मोड़ निवासी ईशू यादव पान की दुकान पर आया था.
इस दौरान उसने किसी सिगरेट को जल्दी से देने को कहा. इस पर हर्ष और ईशू में बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया. जिसके बाद हर्ष ने ईशू से पहले उधारी का पैसा मांग लिया. साथ ही कहा कि पहले उधार चुकता कर दो, फिर सिगरेट दूंगा.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पर ईशू गुस्सा हो गया और उसने पास में पड़े कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर हमला कर दिया. जिससे हर्ष बुरी तरह घायल हो गया. हर्ष को घायल देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई और हर्ष को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
मामले में थाना प्रभारी चकेरी अशोक कुमार दुबे के अनुसार चचेरे भाई विकास की तहरीर पर ईशू यादव पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है. हर्ष के घर वालों का आरोप है कि ईशू दबंग प्रवृत्ति का है और पहले भी कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है.