उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मौलवी की लड़की से शादी कराई गई है. जबकि, पहले से ही उन दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी हो चुकी है. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन बाद में लड़की के घरवालों ने उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला चौबेपुर इलाके के नाथूपुर गांव का है. युवक और युवती दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं और पड़ोसी हैं. काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल ही में उन्होंने मंदिर में हिंदू तौर-तरीके से शादी रचाई थी. लेकिन इसके कुछ दिन बाद युवक का एक वीडियो सामने जिसमें वो युवती संग निकाह पढ़ते नजर आया. इसके बाद युवक ने कहा कि लड़की के घरवालों ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया और निकाह पढ़वाया. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया.
अंकित को बनाया 'चांद मोहम्मद'
दरअसल, नाथूपुर गांव में रहने वाले अंकित का गांव की ही रहने वाली मुस्लिम लड़की फरीना से प्रेम संबंध था. दोनों बचपन से एक दूसरे को प्यार करते थे. कपल को लग रहा था कि उनके घर वाले उनकी शादी कराने को तैयार नहीं होंगे, इसलिए 6 महीने पहले उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली. बताया गया कि ये शादी मंदिर में हुई थी. लेकिन इसके दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें अंकित और फरीना निकाहनामा पढ़ते दिखाई दिए.
हालांकि, इस वीडियो को लेकर दावा किया गया कि दोनों ने अपनी मर्जी से निकाह किया है. लेकिन इसके कुछ समय बाद ही एक और वीडियो सामने आ गया जिसमें अंकित को यह कहते हुए दिखाया गया कि उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराया गया है.
वहीं, अंकित के पिता का दावा है कि उन्होंने इसको लेकर पुलिस में लिखित शिकायत की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अंकित का धर्म बदलकर उसका नाम चांद मोहम्मद रख दिया गया है. ये सब काम लड़की के पिता शमीम ने किया, जो कि मौलवी है. अंकित के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने शमीम की बेटी फरीना से शादी हिंदू विधि से की थी. फिर उसे मुस्लिम बनाने का क्या मकसद है. हम फरीना को वैसे भी साथ रखने को तैयार थे.
मामले में बजरंग दल की एंट्री
इस घटना को लेकर में बजरंग दल के अध्यक्ष कृष्णा तिवारी का कहना है पहले भी कानपुर में इस तरह के मामले आ चुके हैं. कृष्णा ने आरोप लगाया कि ये घटना लव जिहाद की है. एक हिंदू लड़के को जबरन मुस्लिम बनाकर निकाह पढ़वाया गया है. इसमें तुरंत पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
वहीं, चौबेपुर थाने के प्रभावी निरीक्षक संजय पांडे ने कहा कि वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ है जिसकी जांच के लिए एक टीम गांव भेजी गई थी. वहां पता चला कि दोनों (अंकित और फरीना) का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था. 6 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली थी. फिर लड़के ने मुस्लिम बनकर निकाह किया. एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल, जांच-पड़ताल की जा रही है.