कानपुर में शादी के नाम पर आईआईटी की पीएचडी छात्रा से रेप के आरोपी एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस बार रिपोर्ट में उसने एसीपी के साथ-साथ उनके वकील को भी नामजद किया है. एसीपी को पहले रेप के मुकदमे में अदालत से स्टे मिल गया था. वहीं, इस बार छात्रा ने एसीपी और उनके वकील पर खुद को धमकाने और छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
हाईकोर्ट के स्टे के बाद नहीं हो पाई थी एसीपी की गिरफ्तारी
कानपुर पुलिस में कलेक्टरगंज के एसीपी रहे मोहसिन खान आईआईटी में साइबर सेल पर कोर्स करने गए थे. जहां उन पर कानपुर आईआईटी की पीएचडी छात्रा ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मुझे शादी का झांसा देकर रेप किया. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच के लिए एक टीम बनाई थी, तभी 5 दिन बाद एसीपी मोहसिन खान हाईकोर्ट चले गए और वहां से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले आए.
इसके बाद से पुलिस की जांच एकदम ठंडी पड़ गई. उधर छात्रा कार्रवाई न होने से काफी परेशान थी. जबकि कानपुर में एसीपी के वकील गौरव दीक्षित ने छात्रा पर ही आरोप लगाया था कि उसने पहले से ही शादी की थी और रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई भी किया था. छात्रा ने मेरे क्लाइंट एसीपी मोहसिन खान पर फर्जी आरोप लगाए थे.
इस पूरे मामले को लेकर छात्रा के पिता ने उत्तर प्रदेश सरकार को ट्वीट किया था. साथ ही अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे. इसके साथ उन्होंने पीएम को भी ट्वीट किया था कि एसीपी को पहले पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, उसके बाद वह अपने वकील के माध्यम से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
एसीपी के आरोपों को छात्रा ने बताया निराधार
खुद की शादी होने के आरोपों पर छात्रा ने आजतक से फोन पर बताया कि मैंने कभी कोई शादी नहीं की. मैं शादी करती तो फिर मोहसिन खान से मुझे शादी की कोशिश करने की क्या जरूरत थी. उन्होंने मुझे बदनाम करने की कोशिश की है. वह मुझे विदेश जाने से भी रोक सकते हैं. मेरे ऊपर कोई झूठा केस कर सकते हैं. वह अपने वकील के माध्यम से मुझ पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर छात्रा ने पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की. जिस पर मंगलवार को कल्याणपुर थाने में छात्रा के आवेदन पर एसीपी मोहसिन खान और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई.
कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मोहसिन खान और गौरव दीक्षित पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. छात्रा का मोबाइल भी लिया गया है. इस सब की जांच के बाद सबूत इकट्ठा करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.