scorecardresearch
 

राहुल गांधी को 'श्रीकृष्ण' और अजय राय को 'अर्जुन' बताया, 'न्याय यात्रा' के दौरान कानपुर में लगे ऐसे पोस्टर

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के बीच एक होर्डिंग सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. क्योंकि, इस होर्डिंग में राहुल गांधी को 'भगवान श्रीकृष्ण' और अजय राय को 'अर्जुन' के रूप में दर्शाया गया है.

Advertisement
X
कानपुर में लगे पोस्टर
कानपुर में लगे पोस्टर

कानपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर जगह-जगह होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाए हैं. इस बीच एक होर्डिंग सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है. क्योंकि, इस होर्डिंग में राहुल गांधी को भगवान श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन के रूप में दर्शाया गया है. अजय राय यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. 

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी आज (21 फरवरी) अपनी 'न्याय यात्रा' को लेकर कानपुर पहुंच रहे हैं. वह उन्नाव के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे.  ऐसे में कानपुर-उन्नाव बॉर्डर पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए खड़े हैं. पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. घंटाघर चौराहे पर उनकी सभा होनी है. इस बीच एक होर्डिंग लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. 

इस होर्डिंग में राहुल गांधी को महाभारत के समय के भगवान श्रीकृष्ण और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है. राहुल गांधी श्रीकृष्ण की तरह रथ के सारथी बने हैं, जबकि अजय राय अर्जुन की तरह धनुष-बाण लेकर पीछे बैठे हैं.   

ये होर्डिंग स्थानीय कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला ने लगवाई है. संदीप का कहना है कि जिस तरह श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत का युद्ध जितवाया था, वैसे ही राहुल गांधी बीजेपी से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे. यूपी में वह अजय राय के सारथी बने हैं.  

Advertisement

मालूम हो कि बीते दिन राहुल गांधी की ये यात्रा कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में थी. रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है. यहां राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डरना नहीं है. जाति जनगणना के लिए लड़ना है. ओबीसी और दलितों के हक पर डाका डाला जा रहा है. हम उनको हक दिलाएंगे. अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान राहुल ने 69000 शिक्षकों की भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी को मंच पर बुलाकर उसकी समस्या भी पूछी. 

गौरतलब है कि मां सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद का परचा भरने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा. हाल ही में सोनिया ने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक पत्र भी लिखा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement