scorecardresearch
 

'मेरी जरूरत तुम ही पूरी कर सकती हो...', कानपुर में महिला बैडमिंटन कोच के दर पर सिर पटकने लगा बॉक्सिंग कोच

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बॉक्सिंग कोच अपने स्पोर्ट्स क्लब के दूसरी महिला बैडमिंटन कोच के फ्लैट में पहुंच गया और शर्मनाक फरमाइश करने लगा. महिला ने उसे घर के बाहर निकाला तो वह दरवाजे पर ही हंगामा करने लगा.

Advertisement
X
महिला बैडमिंटन कोच के दर पर सिर पटकने लगा बॉक्सिंग कोच
महिला बैडमिंटन कोच के दर पर सिर पटकने लगा बॉक्सिंग कोच

दुनिया में बेहिचक होकर महिलाओं का यौन शोषण करने वालों की कमी नहीं है. घर में परिवार से लेकर दफ्तर तक महिलाओं को ऐसे कुछ लोगों का सामना करना ही पड़ता है. हाल में उत्तर प्रदेश के कानपुर से इससे जुड़ा डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां  एक बॉक्सिंग कोच अपने स्पोर्ट्स क्लब के दूसरी महिला बैडमिंटन कोच के फ्लैट में पहुंच गया और शर्मनाक फरमाइश करने लगा. जब महिला ने किसी तरह हल्ला मचाया तो वह फ्लैट के बाहर ही हंगामा करने लगा.

Advertisement

 कानपुर की नजीराबाद इलाके में  फ्लैट में रहने वाली महिला बैडमिंटन कोच एक स्पोर्ट्स क्लब में लड़कियों को बैडमिंटन सिखाती है. इसी क्लब में अब्दुल करीम नाम का एक बॉक्सिंग कोच है. महिला कोच का आरोप है कि 17 नवंबर को  अब्दुल करीम मेरे फ्लैट में आया और कहने लगा कि मुझे आपसे एक पर्सनल बात करनी है. फिर वह मेरे कमरे में आ गया. क्योंकि हम एक साथ काम करते हैं और बातचीत होती है, इसलिए मैंने उसको कमरे में आने की इजाजत दी थी. लेकिन कमरे में आते हैं उसने कहा कि 'मैं एक महीने से फिजिकली बहुत परेशान हूं, मुझे सेक्स की जरूरत है, उसे तुम पूरा कर सकती हो. मुझे बहुत परेशानी हो रही है.' 

महिला ने आगे बताया- 'यह अजीबोगरीब बात सुनते ही मुझे सदमा लगा और मैंने उसे बेइज्जत करके फ्लैट से बाहर निकाल दिया. वह फ्लैट के बाहर भी मुझसे इसी तरह की बात करने लगा तो मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे मेरे पड़ोसी बाहर आ गए .

Advertisement

बनारस के रहने वाली महिला ने आगे बताया- 'इसके बाद मैंने क्लब के मैनेजर को फोन किया. वह मौके पर आए और उन्होंने करीम को थप्पड़ मारते हुए मेरे फ्लैट से बाहर निकाला. लेकिन इसके बाद उसने घर जाकर मेरे फोन पर अश्लील बातों के मैसेज भेजना शुरू कर दिए. इससे परेशान होकर मुझे पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है.'

नजीराबाद थाने के इंचार्ज अमन सिंह का कहना है महिला कोच ने बॉक्सिंग कोच अब्दुल करीम के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है जिसके आधार पर उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. महिला बैडमिंटन कोच का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement