कानपुर के ककवन इलाके में दो दिन से गायब युवक के परिजनों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. दरअसल, मनावा गांव का रहने वाला पुष्पेंद्र 3 जनवरी की शाम को अपनी भतीजी की शादी के कार्ड बांटने निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत थाने में भी दी. इस बीच बुधवार शाम को परिजनों को नहर में उसकी मोटरसाइकिल पड़ी मिली. मौके पर खून के निशान भी मिले. जिसके बाद युवक के परिजन भड़क गए और एक विशेष धर्म के युवक पर आरोप लगा हत्या की आशंका जताई.
पुष्पेंद्र के परिजनों का कहना है कि उन्होंने ककवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. लेकिन पुलिस अभी तक उसे तलाश नहीं सकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही दूसरे धर्म के युवक ने 2 दिन पहले उनकी भतीजी को धमकी दी थी. वह युवती के पीछे पड़ा हुआ है. उसने युवती को उसके भाई की हत्या की धमकी दी थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुष्पेंद्र का उस युवक से विवाद भी हुआ था. पुष्पेंद्र के भाई का आरोप है कि शमशाद ने पुष्पेंद्र को धमकी दी थी कि लड़की अगर नहीं मिली तो तेरे भाई का मर्डर कर देंगे. वह शादी से नाराज था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी के चलते उसने रास्ते में पुष्पेंद्र को पकड़ कर हत्या कर दी है. वहीं मामले में पुलिस का कहना है जिस युवक पर आरोप लगाए गए हैं उससे पूछताछ की जा रही है. परिजनों की शिकायत पर पुष्पेंद्र की गुमशुदगी लिखी गई थी.
एडीसीपी लाखन सिंह यादव ने बताया कि ककवन इलाके से एक युवक पुष्पेंद्र सिंह, जो शादी का कार्ड बांटने गया था, उसकी गुमशुदगी लिखी गई थी. पुलिस ने परिजनों के सहयोग से उसकी बाइक नहर से निकाली है. नहर के पास फोन भी मिला है. परिजनों ने गांव के एक युवक पर उसके गायब करने का शक जताया है. उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.