scorecardresearch
 

कानपुर में हैवानियत के 10 दिन बाद भी सदमे में है छात्र, वायरल वीडियो की चल रही जांच

कानपुर में हैवानियत के इतने दिन बीत जाने के बाद भी छात्र अबतक सदमे से उबर नहीं पाया है. छात्र की भाभी ने बताया है कि वह डिप्रेशन में है और कमरे से बाहर नहीं निकलता है. वहीं पुलिस इन वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है.

Advertisement
X
कानपुर में हैवानियत के इतने दिनों बाद भी सदमे में हैं छात्र
कानपुर में हैवानियत के इतने दिनों बाद भी सदमे में हैं छात्र

कानपुर में हैवानियत का शिकार बना छात्र घटना के इतने दिनों बाद भी सदमे से उबर नहीं पाया है. वो अब तक डिप्रेशन में है और कमरे से बाहर नहीं निकलता है. छात्र के पिता ने तो यहां तक कह दिया कि वो अब अपने बेटे को कानपुर में कोचिंग के लिए नहीं भेजेंगे. इसके अलावा उसकी भाभी ने सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई थी. इस बीच वायरल हुए इन वीडियो की फॉरेंसिक जांच चल रही है. 

Advertisement

इटावा का रहने वाला पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कानपुर के काकादेव पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने आजतक से बात करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने उसकी पिटाई और उसके साथ अश्लीलता की, उनके पास पुलिस की पिस्टल और पट्टा भी था. 

कानपुर में हैवानियत... पैसे नहीं लौटा पाया तो कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट फिर लगा दी आग 

छात्र ने कहा था- पुलिस की पिस्टल रखे हुए था आरोपी 

छात्र ने बताया, "तनय चौरसिया नाम का दबंग मुझे पकड़कर अपने हॉस्टल ले गया था, जहां पहले से ही 10-12 लोग थे, जिन्होंने बारी-बारी मुझे पीटा और जलाने की कोशिश की. उसके बाद नंगा करके अश्लीलता भी की और मेरे साथ कुकर्म किया." जब उससे पूछा गया कि क्या इस दौरान उनके पास कोई हथियार भी था तो उसने कहा कि तनय के पास पुलिस वाले की पिस्टल थी और पट्टा था, जिससे मुझे पीटा गया था. जब उससे पूछा गया कि क्या इस दौरान कोई पुलिस वाला भी उनसे मिलने आया था तो छात्र ने इससे इनकार कर दिया. हालांकि डीसीपी सेंट्रल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से कोई पिस्टल नहीं मिली है और न ही पुलिस का उनके साथ कोई संबंध सामने आया है. 

Advertisement

कानपुर हैवानियत मामले में नया मोड़, हैवानों के पास थी पुलिस की पिस्टल और पट्टा... छात्र ने सुनाई आपबीती

आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया? 

आरोपी युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि छात्र गेम में शर्त हार गया था. उससे ब्याज मिलाकर 50 हजार रुपये वसूलने थे. जब उसने रकम नहीं चुकाई तो काकादेव के एक कमरे में उसे पीटा. कपड़े भी उतरवाए और नंगा करके भी पीटा. उसके प्राइवेट पार्ट पर ईंट बांधकर लटका दी. काफी देर तक उसे पैसा न देने की सजा दी गई. उन्होंने कहा कि युवक से रकम वसूलने के लिए और डराने-धमकाने के लिए उसके साथ ये सब किया.  

कानपुर के दरिंदों ने पैसे लेने के लिए बनाए थे 31 वीडियो, 4 को वायरल कर घर वालों से मांगे ढाई लाख

छात्र की पिटाई के वीडियो हुए थे वायरल 

शहर के काकादेव इलाके में कुछ युवकों ने छात्र से रुपयों की वसूली करने के लिए एक कमरे में बंद करके बुरी तरह लात-घूसों से पीटा था. इतना ही नहीं, जब उन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से ईंट बंधवाकर जबरदस्ती खड़ा किया. छात्र को इतना पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की गई.

Advertisement

कानपुर में क्रूरता की हदें पार करने वाली कहानी नाबालिग की जुबानी, कहा- नर्क से कम नहीं थे वो छह दिन

कानपुर में छात्र के साथ इस तालिबानी क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इन वीडियो में छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है. बता दें कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पीड़ित ने उन युवकों से 20 हजार रुपये उधार लिए थे, जो वो चुका नहीं पाया था. इसके बाद वो 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे.   

कानपुर हैवानियत केस में भाभी आई सामने, CM योगी से देवर के लिए मांगा इंसाफ

हालांकि इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि यह घटना 20 से 30 अप्रैल के बीच की है. जब इन हैवानों ने 31 वीडियो बनाए और घर वालों से पैसे मांगते हुए धमकी देते रहे, लेकिन उस समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबतक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल नहीं हो गए. उसके बाद इटावा पुलिस हरकत में आई तो कानपुर पुलिस ने एक्शन लिया.  

11 के खिलाफ केस, 6 गिरफ्तार    

वहीं पुलिस ने इस मामले में कुल 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसके बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. कानपुर के डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि बाकी बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीम बनाई गई है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement