scorecardresearch
 

प्रेमी से फोन पर बात करती थी... कानपुर में गुस्साए पति ने पत्नी और उसकी मां को धारदार हथियार से काट डाला

कानपुर में अपनी पत्नी को प्रेमी से मोबाइल पर बात करते हुए देखकर पति इतना नाराज हुआ तो उसने पत्नी के साथ-साथ उसकी मां दोनों की धारदार हथियार से काट डाला. उसके बाद करीब आधे घंटे तक शवों के पास बैठा रहा. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
कानपुर में पति ने पत्नी और सास को मार डाला
कानपुर में पति ने पत्नी और सास को मार डाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति ने इसलिए अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी क्योंकि वो फोन पर अपने प्रेमी से बात करती थी. जब रविवार की रात पति घर आया तो पत्नी प्रेमी से बात कर रही थी, जिसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई और बात मारपीट तक आ पहुंची. इस बीच जब बीच-बचाव करने पत्नी की मां आई तो गुस्से में आकर पति ने दोनों को धारदार हथियार से काटकर मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

चकेरी थाना इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहने वाला जोसेफ पीटर मेटल प्रिंटिंग का काम करता था. इसके अलावा वो इवेंट भी करता था. घर में उसके साथ उसकी पत्नी कामिनी रहती थी. दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी. करीब 10 दिन पहले पीटर की सास पुष्पा भी लखनऊ से आकर उसके साथ रहने लगी थी. पीटर की पत्नी कामिनी दिल्ली में किसी फ्रेंड से अकसर मोबाइल पर बात करती थी, जिसको लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद हो चुका था.  

... जब पत्नी को बचाने आई सास तो गुस्साया पति 

जानकारी के मुताबिक, जब रविवार की रात को पीटर लौटकर घर आया तो उसने कामिनी को किसी से मोबाइल पर बात करते देख लिया. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया और फिर पति ने पत्नी को मारना शुरू कर दिया, जब उसकी सास अपनी बेटी को बचाने आ गई तो इससे पीटर का गुस्सा और बढ़ गया. उसने धारदार हथियार से पत्नी और सास दोनों का कत्ल कर दिया. हैरानी इस बात की है, जब उसने दोनों की हत्या कर दी, उसके बाद भी वो घर से भागा नहीं बल्कि अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और करीब आधे घंटे तक दोनों की बॉडी के पास बैठकर उनको देखता रहा.  

Advertisement

कानपुर एकता हत्याकांड: पुलिस रिमांड में भेजा गया जिम ट्रेनर विमल, क्राइम सीन किया जाएगा रीक्रिएट

पुलिस ने मामले में क्या बताया? 

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और दरवाजा खटखटाया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और अंदर जाकर देखा तो पीटर दोनों बॉडी के पास बैठा हुआ था. पुलिस ने पीटर को गिरफ्तार कर लिया है. पीटर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पीटर की पत्नी कामिनी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी. इसको लेकर वह नाराज था. दोनों का इसको लेकर विवाद हुआ. आरोपी पति पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटर के पड़ोसियों का कहना है वो किसी से मतलब नहीं रखता था.

Live TV

Advertisement
Advertisement