scorecardresearch
 

कानपुर में डकैतों का तांडव, बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या, बहू को तमंचा सटाकर डकैती

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ककवन इलाके में पांच नकाबपोश डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. डकैतों ने सबसे पहले सपना को अपने गन पॉइंट पर लिया फिर बुजुर्ग सास-ससुर छम्मी लाल और इमरती देवी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में रखा हुआ सारा जेवर लूट ले गए.

Advertisement
X
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांच नकाबपोश डकैतों ने बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ककवन इलाके के रहने वाले विद्युत कर्मी राजकुमार जब खेतों की रखवाली करने गए थे तो घर पर उनकी पत्नी सपना, मां और पिता अकेले थे. गुरुवार देर रात पांच नकाबपोश डकैत घर में घुस आए.

Advertisement

डकैतों ने सबसे पहले सपना को अपने गन पॉइंट पर लिया फिर बुजुर्ग सास-ससुर छम्मी लाल और इमरती देवी की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद घर में रखा हुआ सारा जेवर लूट ले गए. डकैतों के जाने के बाद सपना ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी. सपना का कहना है कि डकैत मुंह में नकाब लगाए हुए थे.

सपना के मुताबिक, दो डकैतों ने मेरे मुंह पर तमंचा लगाया था. इसके बाद घर से सभी जेवर लूट ले गए. सपना ने एक और जानकारी दी कि लुटेरों ने घर में रखे चाकू से ही सास-ससुर की हत्या की. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है.

डीसीपी विजय का कहना है कि घर में घुसे 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, पूरे मामले की जांच की जा रही है, उम्मीद है कि हम जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement