महिला अपराधों के लिए देश में सुर्खियां बटोर चुका उन्नाव जिले में एक और बेटी की अस्मत लूटी गई है. उन्नाव के गंगा घाट इलाके में तीन आरोपियों ने कानपुर की रहने वाली एक डांसर लड़की को डांस के लिए बर्थडे पार्टी में बुलाया. उसे उसकी सहेली के साथ बुलाया गया था. लड़की का आरोप है कि जब वह बर्थडे पार्टी में पहुंची तो वहां कार में बैठे तीन लोगों ने उसको जबरदस्ती कार में खींच लिया, उसके बाद मारते हुए उसे जंगल में ले गए.
लड़की का आरोप है कि तीनों ने मेरे साथ रेप कर डाला, इस दौरान वे लोग मेरे मुंह में जबरदस्ती दारू की बोतल लगा रहे थे, एक युवक मेरे हाथ पकड़े रहा... रेप करने के बाद तीनों आरोपियों ने उसे सड़क पर यूं ही छोड़ दिया.
लड़की का कहना है कि वह किसी तरह जाजमऊ चौकी पहुंची जो गंगाघाट थाने की चौकी है, वहां मेरी एफआईआर नहीं लिखी गई, तो मैं गंगा घाट थाने पहुंची जहां मेरी एफआईआर लिखी गई.
लड़की तीनों आरोपियों को पहचानती है लेकिन किसी को नाम से नहीं जानती है, इन तीनों में किसी एक लड़के का नाम संजय है इसलिए संजय और उसके साथियों के नाम उसने एफआईआर दर्ज कराई है. गुरुवार की शाम को ही लड़की ने महिला थाने से वीडियो कॉल करके हमारी टीम को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.
इस मामले में उन्नाव सदर के सीओ आशुतोष खुद गुरुवार की रात को मामले की जांच करने के लिए जाजमऊ चौकी के घटनास्थल पहुंचे, जहां बर्थडे पार्टी थी. उस हॉल में बाहर से ताला लगा था. सीओ का कहना है कि लड़की की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.