यूं तो पुलिस देर से कार्रवाई करने के लिए अक्सर चर्चा में रहती है, लेकिन बुधवार को कानपुर देहात पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर न सिर्फ लूट के केस का सफल निपटान किया बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. इस दौरान कानपुर देहात पुलिस की मुठभेड़ आरोपियों से हुई. यहां तीन आरोपियों को गोली लगी और कुल चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए.
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि नरसूजा गांव का रहने वाला पीड़ित कमल शर्मा शराब ठेके से बिक्री का कैश लेकर घर जा रहा था. इस दौरान कार सवार लुटेरों ने उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित ने घटना की जानकारी रूरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और लुटेरों की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस टीम ने रसूलाबाद के नौहा नौगांव से लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली.
इसके बाद से संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने नौहा नौगांव के पास जंगल में लुटेरों की तलाश शुरू की. अचानक जंगल में मौजूद दो लुटेरों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 3 लुटेरों के पैर में गोली लगी. पुलिस ने तत्काल उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा. जहां दोनों की हालत सामान्य बनी हुई है. वहीं पुलिस टीम फरार अन्य लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने लूट की घटना में शामिल 3 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कछवाइनपुरवा निवासी दीपक व कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पड़रौली निवासी नफीस के रूप में हुई है. फरार अन्य की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने यह भी बताया कि किस तरीके से पूरी टीम ने तत्काल सराहनी कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे के अंदर आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार भी किया, बाकी बचे दो आरोपी जिसने रेकी करने में इन आरोपियों की मदद की थी उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.