scorecardresearch
 

Kanpur: सिगरेट नहीं दिलाई तो कर दी युवक की हत्या, पुलिस ने नाबालिग सहित 3 को किया गिरफ्तार

यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में सिगरेट न पिलाने पर एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने उसने पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में 4 दिन पहले एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि हत्या सिर्फ इस वजह से की गई थी, क्योंकि युवक ने आरोपियों को सिगरेट पिलाने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

दरअसल, 10 फरवरी की सुबह अमराहाट थाना क्षेत्र के यमुना कैनाल पंप नहर में युवक का शव मिला था. नहर के पास ही एक खून से सना पत्थर भी पड़ा था, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. युवक की पहचान पाता फफूंद औरैया निवासी मैनुद्दीन के रूप में हुई थी. वह अमराहट थाना क्षेत्र के खोजाफूल का रहने वाला था और यहां अपने मामा के घर पर रह रहा था.

यह भी पढ़ें: Nagpur: लव अफेयर में दो हिस्ट्रीशीटर का मर्डर... गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप कर दूसरे लड़के से कर ली थी दोस्ती

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान विनय बाबू ऊर्फ चढ्ढा, मनीष सिंह के रूप में हुई है. वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग है.

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया?

Advertisement

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 9 फरवरी की शाम तीनों लोग गांव के पास दुकान में सिगरेट लेने गए थे. वहां मैनुद्दीन पहले से खड़ा था. उससे सिगरेट दिलाने को कहा, लेकिन पैसा न होने पर उसने मना कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उससे गाली-गलौज की और फिर उसे शराब पिलाने के बहाने साथ ले गए.

मैनुद्दीन को यमुना कैनाल पंप नहर पर ले गए, वहां पहले विनय बाबू ऊर्फ चड्ढा ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. तभी बारी-बारी से तीनों ने उसे चेहरे पर वार करके हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement