कानपुर में एकता गुप्ता की हत्या के आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. विमल की कई महिलाओं से नजदीकियों और संबंधों का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब विमल के फोन की जांच की गई तो कई अश्लील वॉट्सऐप चैट सामने आए, जिनमें अलग-अलग महिलाओं से उसके द्वारा की गई अंतरंग बातचीत दर्ज है. उसकी इन हरकतों से पता चलता है कि जिम में आने वाली कई महिलाओं से विमल की नजदीकी थी.
इससे पहले खुद एकता के कारोबारी पति राहुल ने आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर विमल का कई महिलाओं के साथ रिश्ता था और वह ऑफिसर्स क्लब में कई महिलाओं को ले जाता था. वहीं, राहुल ने विमल और एकता के बीच प्रेम संबंध की पुलिस की थ्योरी को नकार दिया है.
राहुल का मानना है कि इस हत्या के पीछे कोई बड़ा कारण है और मामले में पुलिस को संदेहास्पद भूमिका निभाने वाले अन्य पहलुओं की भी जांच करनी चाहिए. राहुल ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से इंक्वायरी कराने की मांग की है.
मालूम हो कि बीते 24 जून को कानपुर में राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या हुई थी. आरोप है कि हत्या करने के बाद जिम ट्रेनर विमल ने एकता के शव को ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया, जो कानपुर के डीएम ऑफिस के पास स्थित है. पुलिस ने विमल को चार महीने बाद गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर एकता के शव को गड्ढे से बरामद किया.
इस बीच आरोपी विमल सोनी की मोबाइल में मिली वॉट्सऐप चैट से खुलासा हुआ कि वह जिम ट्रेनिंग के दौरान कई महिलाओं के साथ संपर्क में था. यही आरोप एकता के पति राहुल की तरफ से भी लगाया गया. आरोप यह भी है कि जिम ट्रेनिंग के दौरान विमल महिलाओं को जो एनर्जी ड्रिंक देता था उसमें नशीली गोलियां मिलाता था. जिससे महिलाएं नशे की आदी हो जाएं और उसके मन मुताबिक काम करें.
हालांकि, डीसीपी ने कहा कि विमल की वॉट्सऐप चैट्स उसकी व्यक्तिगत जिंदगी का हिस्सा है और जब तक कोई शिकायत नहीं होती, उन्हें इस पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. चैट्स से विमल के चरित्र के बारे में कुछ संकेत जरूर मिलते हैं, लेकिन कानूनी तौर पर पुलिस व्यक्तिगत चैट्स पर आरोप नहीं लगा सकती.
वहीं, इस पूरे मामले में जॉइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र का कहना है कि अब आरोपी विमल को रिमांड में लिया जाएगा और गहन पूछताछ की जाएगी. जिससे और भी बातें सामने आ सकें. हालांकि, कानपुर पुलिस ने अभी तक इस बात का जवाब नहीं किया एक व्यक्ति कैसे 5-7 फीट गड्ढा खोदकर उसमें लाश दफनाकर, आराम से निकल सकता है. वो भी सिर्फ घंटे भर में. पुलिस के खुलासे पर और भी कई सवाल हैं.