उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सर्द रात में खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने गए किसान की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान आवारा जानवरों से फसल की रखवाली करने गया था. जब वह सुबह को काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा. किसान खेत में मृत हालत में मिला.
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के पाल नगर के रहने वाले 72 वर्षीय रूपराम ने खेत में रबी की फसल बोई थी. फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए रूपराम रात को खेतों की रखवाली करते थे.
रूपराम सोमवार को फसल की रखवाली करने पहुंचे. इसके बाद मंगलवार की सुबह काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे. इस पर परिजन खेत पर पहुंचे तो रूपराम मृत हालत में मिले.
रूपराम के परिजनों का कहना है कि ठंड की वजह से रूपराम की मौत हो गई. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि अभी तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उनकी सुध लेने नहीं आया.
एक दिन पहले अन्य किसान की भी हो चुकी है मौत
बता दें कि इससे एक दिन पहले रसूलाबाद तहसील में गोपालपुर कहिंझरी के रहने वाले किसान की भी मौत हो चुकी है. वहीं जिला प्रशासन दावे कर रहा है कि आवारा मवेशियों को अस्थाई गौशाला में पहुंचाया जा रहा है.
लोगों का कहना है कि किसान सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते हुए आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने में जुटे हैं. इससे कई किसानों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस मामले में जिले का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.