scorecardresearch
 

कानपुर: दिवाली पर मंदिर में रखे दीये से भड़की आग, घर में सो रहे कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत

कानपुर में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घर के अंदर बने मंदिर में रखे दीपक से भड़की आग तीन लोगों की मौत का करण बन गई. मृतकों में बिस्किट कारोबारी श्याम दसानी, पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी शामिल है.

Advertisement
X
कानपुर: मृतक कारोबारी और उनकी पत्नी
कानपुर: मृतक कारोबारी और उनकी पत्नी

यूपी के कानपुर में दिवाली के दिन दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घर के अंदर बने मंदिर में रखे दीपक से भड़की आग तीन लोगों की मौत का करण बन गई. बताया जा रहा है कि आग से घर में धुआं भर गया था, जिससे पति-पत्नी व नौकरानी का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में घर की पालतू बिल्ली ने भी दम तोड़ दिया. 

Advertisement

मृतकों में काकादेव के पांडु नगर निवासी बिस्किट कारोबारी श्याम दसानी, पत्नी कनिका दसानी और नौकरानी छवि शामिल हैं. दिवाली के दिन तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर रात में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फिर झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना बीती रात की है. पांडु नगर स्थित मकान में संजय श्याम दासानी (48) अपनी पत्नी कनिका श्याम दासानी और हाऊस मेड छवि चौहान के साथ रहते थे. दिवाली के दिन पूजन के बाद परिवार मंदिर में दीपक जलाकर सो गया. लेकिन इसी दौरान अचानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की जान चली गई. 

बताया जा रहा है कि दीपक से आग पर्दे में लगी और फिर कमरे में फैल गई. आग लगने के बाद घर में धुंआ भर गया, जिस कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गई. रात 12 बजे के बाद घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम भी थी.

Advertisement

गनीमत रही कि घटना के वक्त मृतक कारोबारी का बेटा बाहर गया हुआ था, नहीं तो उसकी भी जान सकती थी. शहर के कारोबारियों का संजय श्याम दासानी के घर तांता लगा हुआ है. त्योहार के दिन परिवार में मातम पसर गया है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement