उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पूर्व किराएदार ने अपने मकान मालिक पति-पत्नी पर सरेआम धारदार हथियार से हमला कर दिया. आरोपी ने पहले मकान मालिक की गर्दन पर हमला किया. पति को बचाने पहुंची महिला पर भी अटैक किया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, कानपुर के चकेरी में रहने वाले लक्ष्मी लाल गुप्ता अपनी पत्नी अंजू के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी उनका पूर्व किराएदार हेमंत रैदास दौड़ता हुआ आया और लक्ष्मी लाल की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान लक्ष्मी चिल्लाए तो आवाज सुनकर उनकी पत्नी अंजू मौके पर पहुंचीं. आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया. धारदार हथियार के अलावा ईटों से कुचल डाला.
आरोपी ने की जान से मारने की कोशिश
आरोपी ने दोनों को जान से मारने की कोशिश की. घटना को अंजाम देने के बाद वह भागने लगा, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर आई.
पुलिस ने पति-पत्नी को गंभीर हालत में काशीराम हॉस्पिटल पहुंचाया. मोहल्ले के अमरनाथ यादव का कहना है कि हेमंत लक्ष्मी लाल का पूर्व किराएदार था. उसने उन पर क्यों हमला किया, यह अभी कुछ बता नहीं रहा, वह नशे में भी है. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.