कानपुर की रहने वाली एक युवती ने प्यार और शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले शख्स को खूब सबक सिखाया. युवती ने कथित प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने 3 साल तक उसका शोषण किया. ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा. दरअसल, युवती का मैनपुरी के रहने वाले शुभम श्रीवास्तव से लव अफेयर था. शनिवार को कल्याणपुर इलाके में प्रेमी शिवम को युवती ने मिलने के लिए बुलाया और अचानक पीटने लगी. इसके बाद उसे वहां मौजूद लोगों को उसे सौंप दिया. फिर लोगों ने पुलिस को बुलाया.
लड़की ने पुलिस को बताया कि 3 साल पहले मेरा शुभम से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ. इसके बाद उसने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया. फिर ब्लैकमेल कर मेरा शोषण करता रहा. इस बार फिर शादी की बात कह मुझे होटल के कमरे में ले जा रहा था. इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे पीट दिया है.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो लड़की ने अपने बातचीत के रिकॉर्ड पुलिस को दिए. इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कल्याणपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि लड़की ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में उनके संबंधों के सबूत मिले हैं. लड़की की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.