scorecardresearch
 

Kanpur: शादी में जयमाल के बाद महिला दोस्तों संग शराब पीने लगा दूल्हा, दुल्हन को पता चला तो मच गया बवाल

UP News: कानपुर (Kanpur) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां जयमाल के बाद दूल्हा अपनी महिला दोस्तों के साथ कार में बैठकर शराब पीने लगा. दुल्हन के भाई ने देखा तो जानकारी अपनी बहन को दी. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो थाने तक पहुंचा. दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही.

Advertisement
X
महिला दोस्तों संग शराब पी रहा था दूल्हा. (Photo: AI)
महिला दोस्तों संग शराब पी रहा था दूल्हा. (Photo: AI)

Kanpur News: शादी का माहौल जश्न और खुशियों से भरा होता है, लेकिन कानपुर के बर्रा इलाके में एक शादी का जश्न हंगामे में बदल गया. दूल्हे के शराब पीने की हरकत से दुल्हन इस हद तक नाराज हो गई कि उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. यह मामला थाने तक पहुंच गया और घंटों पंचायत चली, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रविवार को बर्रा इलाके में विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की शादी मंधना की लड़की से होनी थी. बारात धूमधाम से पहुंची, द्वारचार और जयमाल का कार्यक्रम भी अच्छे से संपन्न हुआ.

दूल्हा कभी कभार आर्केस्ट्रा पार्टी में गाने जाता था, जिसमें उसके साथ लड़कियां भी सिंगिंग करती थीं. जयमाल कार्यक्रम हुआ. बाराती खाना भी खा चुके थे. इसके बाद दूल्हा अपने दोस्तों के साथ गेस्ट हाउस के बाहर आ गया. इस दौरान आर्केस्ट्रा कंपनी की दो लड़कियां भी थीं, जिनके साथ वह पैग बनाने लगा.

दूल्हे की इस हरकत को दुल्हन के भाई ने देख लिया. उसने तत्काल अपनी बहन और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. जब यह बात दुल्हन को पता चली, तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'थोड़ा सा ड्रिंक किया और मैटर गंभीर हो गया', Pratapgarh में अपनी ही शादी में टल्ली होकर पहुंचा दूल्हा तोताराम, दुल्हन के घरवालों ने किया ये हाल

Advertisement

दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद माहौल तनाव में बदल गया. दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की. लड़की पक्ष ने भी काफी समझाने की कोशिश की कि बारात आ चुकी है, लेकिन दुल्हन अपने फैसले से टस से मस नहीं हुई.

मामला बढ़ते-बढ़ते बर्रा थाने तक पहुंच गया. यहां दोनों पक्षों के बीच बहस हुई. दूल्हे के परिजन आरोप लगाने लगे कि लड़की वालों ने उनका लाखों का जेवर अपने पास रख लिया है. इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया.

बर्रा थाने के दरोगा राजेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे, लेकिन किसी ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. आपसी समझौते के बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ मंधना लौट गई, जबकि दूल्हे का परिवार भी अपने घर लौट गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement