कानपुर में जिस महिला का कंकाल डीएम आवास परिसर से मिला है. उसके परिवार ने चार महीने पहले ही लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. महिला को जिम ट्रेनर ने चार महीने पहले ही हत्या कर दफना दिया था और खुद भी अंडरग्राउंड हो गया था. महिला उस ट्रेनर की जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाती थी. पुलिस ने बताया है कि महिला जिम ट्रेनर के साथ रिलेशन में थी और उसकी शादी तय होने से नाराज थी.
मृतक महिला का नाम एकता गुप्ता (32) है. उसके पति राहुल गुप्ता ने बताया कि वो 3-4 साल से ग्रीन पार्क इलाके में जिम करने जाया करती थी. 24 जून को भी वो रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जिम के लिए निकल गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि जिम ट्रेनर ने उसको किनडैप कर लिया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वो उसके साथ भाग गई. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और अब बताया कि उसका शव डीएम आवास परिसर में मिला है.
उन्होंने कहा कि जब टाइट सिक्योरिटी जोन भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे ही सुरक्षित होंगे. जिम ट्रेनर यहां अकसर आता रहता था. वो यहां बैडमिंटन खेलने आता था. उसे यहां की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. उसे यहां के बारे में सब कुछ पता था. इसीलिए उसने ये जगह चुनी. पांच फीट का गड्ढा एक दिन में नहीं खोदा जा सकता. कारोबारी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी की उम्र 12 साल है, जबकि छोटे बेटे की उम्र आठ साल है.
कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद निकाला गया कंकाल
वहीं पुलिस ने बताया कि महिला एकता गुप्ता और जिम ट्रेनर विमल सोनी का संबंध था. पुलिस के मुताबिक, एकता जिम ट्रेनर के तिलक होने का विरोध कर रही थी, उसका हाल ही में तिलक हुआ था और वो किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा था. एकता इससे नाराज थी, इसको लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी.
'एकता को मारा था पंच, उसी में हो गई मौत'
डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक, महिला की हत्या करने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला को गुस्से में एक पंच मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. उसके बाद वो कार से ही बॉडी लेकर डीएम कंपाउंड के बगल में क्लब में आया और वहीं पेड़ों के बीच में गड्ढा खोदकर उसको दफना दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद वह गायब हो गया था.
3 बोरे और 4 टुकड़े... पुलिस कमिश्नर आवास के पास युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
आरोपी ने होटल में भी किया वेटर का काम
विमल सोनी ने बताया कि एकता को दफनाने के बाद वो पंजाब समेत देश के कई शहरों में रहा. इस दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा पा रहा था. उसने अपने को छिपाने के लिए होटल में भी 20 दिन तक वेटर का काम किया, लेकिन इसी दौरान उसने एक दिन अपने परिचित से कानपुर में बात की. हमारी टीम को पता चला तो उसको हमने कानपुर में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को बार-बार किया कंफ्यूज
इतना ही नहीं आरोपी पुलिस को बार-बार कंफ्यूज कर रहा था. पहले सोनी ने बताया कि उसने गंगा में बॉडी फेंकी है. फिर दूसरी जगह बताई, लेकिन आखिर में उसने देर रात कबूल किया कि बॉजी को डीएम आवास परिसर के बगल में गाड़ दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे.