यूपी के कानपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया, जिसने पुलिस विभाग की किरकिरी करा दी. दरअसल, यहां एक हिस्ट्रीशीटर ने फुल भौकाल से कोचिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया, जबकि पुलिस ने उसे जिला बदर किया हुआ है. उसकी शहर में एंट्री बैन है. सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो वायरल हुए तो महकमे में हड़कंप मच गया.
शुरू में मामले में संबंधित अधिकारी बोलने से बचते नजर आए कि जिला बदर अपराधी कैसे खुलेआम शहर में घूम रहा है. हालांकि, विवाद बढ़ने पर बाद में एडीसीपी महेश कुमार ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही.
आपको बता दें कि इस हिस्ट्रीशीटर का नाम अजय ठाकुर है. उसपर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अजय पहले भी विवादों में रहा है. आरोप है कि उसे स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है जिसके दम पर वो इलाके में अपनी दबंगई दिखाता है. पूर्व में अजय ठाकुर जेल भी जा चुका है.
6 महीने के लिए जिला बदर होने के बावजूद बीते दिनों अजय ठाकुर ने चीफ गेस्ट बनकर नौबस्ता के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया. इस कोचिंग इंस्टिट्यूट में पुलिस भर्ती की तैयारी कराई जाएगी. अजय पूरे लाव-लश्कर के साथ चीफ गेस्ट बनकर कोचिंग इंस्टिट्यूट पहुंचा था, जहां माला डालकर उसका स्वागत किया गया. फिर अजय ने फीता काटकर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया.
अजय ठाकुर के सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें वह टशन दिखाता हुआ और काफिले के साथ उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होता हुआ दिख रहा है. फिलहाल, एडीसीपी महेश कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच कर विधि अनुसार कार्रवाई करने की बात कही है.