scorecardresearch
 

रेस लगा रही 'भारत सरकार' लिखी इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेसिंग कर रही इनोवा और बीएमडब्ल्यू (BMW) की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई. इस टक्कर का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इनोवा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
रेस लगा रही 'भारत सरकार' लिखी इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर
रेस लगा रही 'भारत सरकार' लिखी इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां रेस कर रही इनोवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसके अनुसार इनोवा कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुए चली जाती है. हादसा इतना भयानक था कि बाइक कुछ मीटर दूर जाकर गिरी. जबकि इनोवा के नंबर प्लेट और बंपर दुर्घटनास्थल पर ही गिर गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात किदवईनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास एक इनोवा कार ने तेज रफ्तार में बाइक सवार नवीन गुप्ता (40) को टक्कर मार दी. जिस वक्त इनोवा ने टक्कर मारी, उस समय बीएमडब्ल्यू के साथ रेस कर रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नवीन उछलकर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराए. उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: मर्डर को रोड एक्सीडेंट में तब्दील करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से सुलझाया केस

नशे में था इनोवा ड्राइवर

हादसे के बाद इनोवा कार का ड्राइवर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे रात में ही पकड़ लिया. इनोवा सवार नशे में था. करीब रात 10:56 बजे बीएमडब्ल्यू और इनोवा दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में कॉलेज रोड पर दौड़ रही थीं. बीएमडब्ल्यू के निकलने के बाद सामने से आ रहे नवीन गुप्ता को इनोवा ने सीधी टक्कर मारी. नजदीक खड़ी कार में मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि टक्कर की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकला तो युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था और टक्कर मारने वाली गाड़ी भाग चुकी थी.

Advertisement

इनोवा की नंबर प्लेट और बोनट मौके पर गिर गए थे. कार पर 'भारत सरकार' लिखा था और उस पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो भी था. नंबर प्लेट से पता चला कि इनोवा कार लाजपतनगर निवासी ठेकेदार गोपाल बाजपेई की है. बाजपेई ने हादसे की जिम्मेदारी पहले बीएमडब्ल्यू पर डाली, लेकिन बाद में मालूम हुआ कि कार चला रहा व्यक्ति आयुष मिश्रा था. आयुष यशोदानगर का रहने वाला है. पुलिस ने उसे थाने बुलाया, जहां वह नशे में पाया गया.

किराए के मकान में रहते थे नवीन गुप्ता 

नवीन गुप्ता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रहते थे. वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे. एक भाई मानसिक रूप से बीमार है, जबकि एक की चार साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. बड़े भाई अजय किदवईनगर में पान की दुकान चलाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement