scorecardresearch
 

Kanpur: व्यापारी को दारोगा ने दी थर्ड डिग्री, थाने में बेल्ट और डंडे से पीटा, 6 दिन बाद दर्ज हुई पुलिसवालों पर FIR

Kanpur Police News: दारोगा ने दूसरी पार्टी का बकाया पैसा वसूलने के लिए व्यापारी को थाने में बुलाकर थर्ड डिग्री दी. उसे बेल्ट व डंडे से पीटा. व्यापारी के शरीर पर गहरे जख्म हैं.

Advertisement
X
कानपुर पुलिस के दारोगा पर आरोप
कानपुर पुलिस के दारोगा पर आरोप

कानपुर पुलिस अपनी कार्यशैली के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला एक व्यापारी की पिटाई से जुड़ा है. आरोप है कि दारोगा ने दूसरी पार्टी का बकाया पैसा वसूलने के लिए व्यापारी को थाने में बुलाकर थर्ड डिग्री दी. उसे बेल्ट व डंडे से पीटा. व्यापारी के शरीर पर गहरे जख्म हैं. सीनियर अधिकारियों से शिकायत करने पर 6 दिन बाद पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज हुई है. 

Advertisement

दरअसल, गुजैनी ए-ब्लॉक निवासी कारोबारी रितिक गुप्ता उर्फ ​​हृदेश की हंसपुरम सरस्वती नगर में प्लाईवुड और हार्डवेयर की दुकान है. रितिक के मुताबिक, टीपी नगर बगाही निवासी सौरभ भदौरिया का भी प्लाईवुड का कारोबार है. रितिक ने सौरभ को एक अन्य कारोबारी से मिलवाया था. सामान खरीदने के बदले सौरभ को कारोबारी से दो लाख रुपये लेने थे. जब कारोबारी ने पैसे नहीं दिए तो सौरभ ने रितिक पर पैसे लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. 

दारोगा ने व्यापारी को पीटा

जब बात नहीं बनी तो सौरभ ने नौबस्ता थाने में रितिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि इंस्पेक्टर वीरेश यादव ने सौरभ के साथ मिलकर गुरुवार को रितिक को थाने बुलाया और धमकाया. जब बात नहीं बनी तो नौबस्ता थाने के इंस्पेक्टर वीरेश यादव ने पैसे वसूलने के लिए 25 जनवरी को रितिक को थाने में जमकर पीटा. उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. उसपर बेल्ट और डंडे बरसाए. 

Advertisement

इसके चलते रितिक की हालत बिगड़ गई और उसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. 

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नौबस्ता पुलिस ने मंगलवार को आरोपी इंस्पेक्टर वीरेश यादव, कारोबारी सौरभ और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की. 

व्यापारियों की चेतावनी पर 6 दिन बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

व्यापारी न्याय संघर्ष समिति के संयोजक और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता एक निजी अस्पताल में पीड़ित व्यापारी से मिलने पहुंचे थे. पूरा मामला समझने के बाद व्यापारियों का एक दल अभिमन्यु गुप्ता के साथ पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलने पहुंचा और आरोपी इंस्पेक्टर और व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही चेतावनी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर छठे दिन मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement