scorecardresearch
 

कानपुर: लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक को मिलने बुलाया, पहुंचते ही दबंगों ने बेल्ट से पीटा

Kanpur News: आरोपी ने पहले तो लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई. फिर पीड़ित लड़के को अपने जाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए बुलाया. जैसा ही लड़का आया उसे दोस्तों संग मिलकर किडनैप कर लिया.

Advertisement
X
कानपुर: पीड़ित युवक ने सुनाई आपबीती
कानपुर: पीड़ित युवक ने सुनाई आपबीती

यूपी के कानपुर में एक युवक ने मारपीट का बदला लेने के लिए खतरनाक साजिश रची. उसने पहले तो लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई. फिर पीड़ित लड़के को अपने जाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए बुलाया. जैसा ही लड़का आया उसे दोस्तों संग मिलकर किडनैप कर लिया. इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई. पीड़ित के शरीर पर बेल्ट और डंडों के निशान हैं. 

Advertisement

बता दें कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि कानपुर पुलिस में तैनात एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र यादव का बेटा हिमांशु है. हिमांशु की कुछ दिन पहले कल्याणपुर इलाके के रहने वाले आयुष द्विवेदी से मारपीट हो गई थी. आयुष आईटीआई छात्र है. इस मारपीट में हिमांशु को चोट आई थी. ठीक होने के बाद हिमांशु ने आयुष को पीटने की कई बार योजना बनाई, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. 

ऐसे जाल में फंसाया

आखिर में हिमांशु ने लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसके जरिए आयुष से दोस्ती कर ली. उसने आयुष से चैटिंग भी शुरू कर दी थी. आयुष झांसे में आ गया और मिलने के लिए लैंडमार्क होटल के पीछे पहुंच गया. जहां पर हिमांशु पहले से ही एक इनोवा कार में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. 

Advertisement

जैसे ही आयुष वहां पहुंचा हिमांशु ने उसे अगवा कर लिया और जबरन कार में भर लिया. आयुष का आरोप है कि हिमांशु अपने दबंग साथियों के साथ उसे पड़कर कोपरगंज के खलवा मैदान में ले गया और तमंचे के बट और बेल्टों से जमकर पीटा. आयुष के पूरे शरीर में बेल्टों के निशान हैं. दावा किया जा रहा है कि इस दौरान एक फायर भी किया गया. 

फिलहाल, शिकायत के आधार पर कल्याणपुर पुलिस ने हिमांशु और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही हिमांशु के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है. आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते हैं और उनके बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement