scorecardresearch
 

बुजुर्गों को 'जवान' बनाने वाली इजरायली मशीन सील... कानपुर में 35 करोड़ ठगने वाले कपल की हो रही तलाश

कानपुर में जिस इजरायली मशीन (Israeli machine) से बुजुर्गों को 'जवान' बनाने का दावा किया गया था, पुलिस ने उस मशीन को सील कर दिया है. आरोप है कि इसी मशीन को दिखाकर कपल ने लोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. लोगों का कहना है कि कपल ने कहा था कि ये मशीन 25 करोड़ की है, जबकि सच्चाई ये है कि इसे सिर्फ 3 लाख रुपये में कानपुर के कबाड़ी मार्केट में तैयार किया गया था.

Advertisement
X
कथित इजरायली मशीन सील.
कथित इजरायली मशीन सील.

यूपी के कानपुर (Kanpur) में इजरायल की मशीन (Israeli machine) से बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई. यह ठगी करने वाले कपल का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस उस मशीन को जरूर सील कर दिया, जिसे दिखाकर ठगी की गई. कपल की बातों में आकर सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये दे दिए थे. कपल ने दावा किया था कि इस मशीन से थेरेपी देने के बाद जवानी लौट आएगी.

Advertisement

ठगी करने वालों ने दावा किया था कि इस मशीन में पांच बार बैठने वाले की उम्र 25 साल की हो जाएगी. वह 65 से 25 साल का हो जाएगा. इन बातों में आकर तमाम लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए और कपल गायब हो गया.

बुजुर्गों को 'जवान' बनाने वाली इजरायली मशीन सील... आरोपी कपल की तलाश

ठगी का ये आरोप कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि पर लगा है. आरोप में कहा जा रहा है कि इन दोनों ने कानपुर में इजरायल की मशीन लाने का दावा किया और हजारों लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए.

यह भी पढ़ें: Kanpur: इजरायल की मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर ठगे 35 करोड़, शिकार हुए लोगों ने क्या बताया?

लोगों का कहना है कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया कि मशीन में बैठने से उनकी उम्र 65 से 25 साल की हो जाएगी. वे युवा हो जाएंगे. उनकी बॉडी के सेल नए हो जाएंगे. इस मामले में सबसे पहली रिपोर्ट डॉ. रितु चंदेल ने किदवई नगर थाने में दर्ज कराई. उसके बाद से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग शिकायत करने थाने पहुंच चुके हैं.

Advertisement

 

किदवई नगर के थाना इंचार्ज बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर उस कथित इजरायली मशीन को सील कर दिया, जिसमें लोगों को बैठाकर जवान बनाने का दावा किया जा रहा था. ठगी का आरोपी कपल जिम भी चलाते थे, पुलिस ने उसे भी बंद कर दिया.

पूरे मामले को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर कानपुर साउथ की डीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी राजीव दुबे और रश्मि की तलाश की जा रही है. उनकी इजरायल वाली मशीन को पुलिस ने सील किया है. डीसीपी से जब पूछा गया कि क्या पुलिस इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी. इस पर उन्होंने कहा कि अभी गैंगस्टर नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि इस मामले में अभी तक उनके ऊपर एक ही मुकदमा है. इसके बाद और अगर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे तो हो सकता है कि आगे प्रभावी कार्रवाई की जाए. अभी विवेचना चल रही है. लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement