यूपी के कानपुर (Kanpur) में इजरायल की मशीन (Israeli machine) से बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ की ठगी की गई. यह ठगी करने वाले कपल का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस उस मशीन को जरूर सील कर दिया, जिसे दिखाकर ठगी की गई. कपल की बातों में आकर सैकड़ों लोगों ने लाखों रुपये दे दिए थे. कपल ने दावा किया था कि इस मशीन से थेरेपी देने के बाद जवानी लौट आएगी.
ठगी करने वालों ने दावा किया था कि इस मशीन में पांच बार बैठने वाले की उम्र 25 साल की हो जाएगी. वह 65 से 25 साल का हो जाएगा. इन बातों में आकर तमाम लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए और कपल गायब हो गया.
ठगी का ये आरोप कानपुर के किदवई नगर में रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी रश्मि पर लगा है. आरोप में कहा जा रहा है कि इन दोनों ने कानपुर में इजरायल की मशीन लाने का दावा किया और हजारों लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए.
यह भी पढ़ें: Kanpur: इजरायल की मशीन से बुजुर्गों को जवान बनाने के नाम पर ठगे 35 करोड़, शिकार हुए लोगों ने क्या बताया?
लोगों का कहना है कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया कि मशीन में बैठने से उनकी उम्र 65 से 25 साल की हो जाएगी. वे युवा हो जाएंगे. उनकी बॉडी के सेल नए हो जाएंगे. इस मामले में सबसे पहली रिपोर्ट डॉ. रितु चंदेल ने किदवई नगर थाने में दर्ज कराई. उसके बाद से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग शिकायत करने थाने पहुंच चुके हैं.
किदवई नगर के थाना इंचार्ज बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर उस कथित इजरायली मशीन को सील कर दिया, जिसमें लोगों को बैठाकर जवान बनाने का दावा किया जा रहा था. ठगी का आरोपी कपल जिम भी चलाते थे, पुलिस ने उसे भी बंद कर दिया.
पूरे मामले को लेकर डीसीपी ने क्या बताया?
इस मामले को लेकर कानपुर साउथ की डीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी राजीव दुबे और रश्मि की तलाश की जा रही है. उनकी इजरायल वाली मशीन को पुलिस ने सील किया है. डीसीपी से जब पूछा गया कि क्या पुलिस इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी. इस पर उन्होंने कहा कि अभी गैंगस्टर नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि इस मामले में अभी तक उनके ऊपर एक ही मुकदमा है. इसके बाद और अगर मुकदमे दर्ज किए जाएंगे तो हो सकता है कि आगे प्रभावी कार्रवाई की जाए. अभी विवेचना चल रही है. लोगों के बयान लिए जा रहे हैं.