scorecardresearch
 

IT Raid: प्रिया स्कूटर से लेकर लग्जरी कार तक, सबका नंबर 4018 क्यों, तंबाकू व्यापारी के घर मिली गाड़ियों का माजरा क्या है?

IT Raid on Tobacco Tycoon: यूपी के कानपुर में आयकर की छापेमारी के दौरान तंबाकू व्यापारी के घर से करोड़ों की संपत्ति मिली है. इस दौरान टीम को महंगी लग्जरी गाड़ियां भी मिलीं. सभी गाड़ियों का नंबर 4018 है. घर में एक पुराना प्रिया स्कूटर भी मिला है, जिसका नंबर भी 4018 है. आखिर इस स्कूटर और 4018 नंबर के पीछे राज क्या है?

Advertisement
X
तंबाकू व्यापारी के घर मिले स्कूटर का रहस्य.
तंबाकू व्यापारी के घर मिले स्कूटर का रहस्य.

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में तंबाकू व्यापारी (Tobacco Tycoon) के घर पर आयकर विभाग (IT Raid) की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है. बता दें कि बंसीधर तंबाकू कंपनी के मालिक केके मिश्रा के दिल्ली में बंगले पर मिली करोड़ों की गाड़ियां देखकर अधिकारी हैरान रह गए थे, लेकिन गाड़ियों के साथ आयकर विभाग के अधिकारियों को एक प्रिया स्कूटर (Priya Scooter) भी मिला है, जो वैसे तो कई साल पुराना है, लेकिन अभी तक सजाकर बेहतर ढंग से घर में रखा गया है.

तंबाकू व्यापारी की जब 16 करोड़ की रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों की तस्वीरें वायरल हुईं तो सबका ध्यान गाड़ियों में लिखे नंबर पर गया. सभी गाड़ियों का नंबर 4018 था, साथ ही पास खड़े स्कूटर (Scooter) का नंबर भी 4018 ही है.

यह भी पढ़ें: 16 करोड़ की कार, अरबों का हेरफेर, विदेशों तक कारोबार... Kanpur की तंबाकू कंपनी पर Income Tax की रेड, मालिक के घर में मिली ये चीजें

IT Raid on Tobacco Tycoon: क्या है तंबाकू व्यापारी के घर मिले प्रिया स्कूटर का रहस्य?

संघर्ष के दिनों में तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा ने खरीदा था स्कूटर

सूत्रों के मुताबिक, ये प्रिया स्कूटर उस वक्त का है, जब तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा का बिजनेस अपने शुरुआती दौर में था. केके मिश्रा जब अपने संघर्ष के दौर में थे, तब पहले दोपहिया वाहन के रूप में बजाज का ये प्रिया स्कूटर खरीदा गया था. जब से यह स्कूटर केके मिश्रा के घर में आया, तब से ही मानों उनका वक्त बदल गया. बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली और देखते ही देखते केके मिश्रा ने अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया.

Advertisement

व्यापारी के परिवार ने स्कूटर को लेकर बताई ये बात

परिवार के मुताबिक, यह स्कूटर उनके लिए बहुत लकी है. इसीलिए करोड़ों रुपये की गाड़ियों से ज्यादा स्कूटर को संजोकर रखा गया है. यही नहीं समय-समय पर उसे मेंटेन किया जाता है. यहां तक की उसकी पॉलिश और सिल्वर कोटिंग भी दोबारा कराई गई है, ताकि स्कूटर एकदम नया दिखे.

इनकम टैक्स विभाग को अकाउंट में हेरफेर का था शक

बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर दिल्ली और कानपुर में एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान 60 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं. साढ़े 4 करोड़ रुपये कैश मिला है. इनकम टैक्स विभाग को तंबाकू कंपनी पर शक था कि अकाउंट में हेरफेर की जा रही है, इसलिए छापेमारी की गई. कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ दिखाया था, जबकि वास्तविक लेनदेन करीब 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement