scorecardresearch
 

जमात पर शक, NIA की एंट्री... कानपुर में रेल पटरी पर सिलेंडर वाली साजिश का कैसे खुलेगा राज?

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की जांच करने वाली एजेंसियों में अब एनआईए की भी एंट्री हो गई है. एनआईए की ओर से पुलिस से फोन कर मामले की जानकारी ली गई है. इससे पहले यूपी ATS और आईबी जैसी एजेंसियां इस घटना की जानकारी कर रही थीं.

Advertisement
X
कानपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश!
कानपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश!

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रचने में यूपी ATS को जमात पर शक है. इसलिए एटीएस ने अपनी जांच का दायरे में जमातियों को शामिल किया है. इसके अलावा अब इस घटना की आतंकी एंगल से भी जांच करने की तैयारी हो रही है क्योंकि अब इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भी एंट्री भी हो गई है. एनआईए ने कानपुर पुलिस से कॉन्टेक्ट कर इस पूरे मामले की जानकारी ली है.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि एनआईए जल्द ही कानपुर आकर इस मामले में अपनी जांच शुरू करेगी. उससे पहले एजेंसी ने कानपुर पुलिस के सीनियर अधिकारियों से बात कर मामले की जानकारी ले ली है. इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और यूपी ATS भी इस मामले की जांच कर रही है. एटीएस के आईजी शिवराजपुर पुलिस थाने के अंदर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ने इसकी जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है. पुलिस की टीमों ने संदिग्ध लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है.  

पटरी पर सिलेंडर और मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल और बारूद... कानपुर में ट्रेन उड़ाने की साजिश में आखिर कौन शामिल

फाइल फोटो

शक के दायरे में क्यों आई जमात? 

दरअसल कानपुर से सटे बिल्हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में जमातियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से पुलिस ने जांच के दायरे में जमातियों को भी लिया है. कानपुर के डीसीपी वेस्ट ने बताया कि कानपुर के बिल्हौर में बड़े पैमाने पर देश भर से जमातियों का डेरा रहता है. इसलिए उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है. 

Advertisement

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश! पटरी पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पास में मिले पेट्रोल भरी बोतलें और बारूद 

फाइल फोटो

रेलवे ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई थी ट्रेन  

आठ सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराई थी. यह हादसा बर्राजपुर और बिल्हौर स्टेशन के बीच हुआ था. पुलिस के मुताबिक, लोको पायलट ने बताया कि उसे ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी, जिसके बाद उसने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी ट्रेन पर काबू नहीं किया जा सका और ट्रेन उस चीज से टकरा गई, जिसके बाद काफी तेज आवाज हुई. लोको पायलट के मुताबिक, इस घटना के बाद उसने ट्रेन को रोक दिया और गार्ड समेत अन्य अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. 

फाइल फोटो

झाड़ियों में मिला सिलेंडर, पेट्रोल और बारूद

इस घटना की जानकारी मिलते ही अनवरगंज स्टेशन के रेलवे अधीक्षक, रेलवे पुलिस फोर्स और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर जांच की गई तो पुलिस को झाड़ियों में एलजीपी का एक जला हुआ सिलेंडर, मिठाई के डिब्बे में पेट्रोल की बोतल और बारूद के साथ ही माचिस जैसे कई घातक पदार्थ भी मिले. ट्रेन को आधा घंटा रोकने के बाद रवाना कर दिया गया. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीमों ने आकर जांच पड़ताल की. सभी संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया.  

Advertisement

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे हुए थे डीरेल  

बीते 17 अगस्त की रात कानपुर-झांसी रूट पर साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे इंजन समेत पटरी से नीचे उतर गए थे. ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. हादसे का शिकार हुई ट्रेन के ड्राइवर ने बताया था कि बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हादसा हुआ क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि इस हादसे की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और यूपी पुलिस कर रही है. हादसे के एविडेंस सुरक्षित कर लिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement