कानपुर में 10वीं की छात्र कुशाग्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी कुशाग्र की हत्या के बाद उसकी लाश के टुकड़े कर गंगा में बहाने वाले थे. लेकिन इससे पहले कि वो अपने प्लान में सफल होते पुलिस ने ट्यूशन टीचर रचिता, उसके प्रेमी प्रभात और एक साथी शिवा को धर दबोचा.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इन तीनों से पूछताछ में पता चला है कि कुशाग्र की हत्या करने के बाद इनका प्लान उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके गंगा में बहाने का था. इसके लिए इन लोगों ने पहले से ही लाश के टुकड़े करने के लिए एक चापड़ खरीद रखा था. साथ ही एक बड़ा पॉलिथीन बैग भी खरीद लिया था.
हत्यारोपियों की निशानदेही पर बरामद हुई ये चीजें
फिलहाल, पुलिस ने ये सब समान हत्यारोपियों की निशानदेही पर रविवार को बरामद कर लिया है. पुलिस की मानें तो रचिता, प्रभात और शिवा ने फिरौती के लिए हर हथकंडा अपनाने की प्लानिंग कर ली थी. यहां तक कि इन लोगों ने कुशाग्र की हत्या करने के बाद उसको रस्सी से बांधकर इस तरह का एक वीडियो बनाया था जिससे लगे कि उसको बंधक बनाकर जिंदा रखा गया है.
यही वीडियो परिजनों को दिखाकर वो 30 लाख की फिरौती लेने वाले थे. पुलिस ने इस वीडियो को भी ट्यूशन टीचर रचिता के प्रेमी प्रभात के मोबाइल से बरामद किया है.
बता दें कि कानपुर पुलिस को अदालत से तीनों हत्यारोपियों की 3 दिन की रिमांड मिली थी. आज, सोमवार और कल मंगलवार को भी इनसे पूछताछ की जाएगी. फिर इसके बाद बुधवार सुबह 9:00 बजे इनको मेडिकल कराने के बाद जेल में दाखिल कराया जाएगा.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. किडनैपिंग, फिरौती, प्रेम प्रसंग हर एंगल से जांच-पड़ताल की जा रही है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हत्याकांड की तह तक जाने के लिए आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, 15-20 दिन के भीतर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के साथ ही केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की अपील अदालत में की जाएगी.