यूपी के कानपुर में मंगलवार (5 सितंबर) सुबह एक युवक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे युवक का शरीर बिजली के तार की चपेट में आने से काफी देर तक जलता रहा. उसके बाद उसका सिर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिर गया.
पूरा मामला कल्याणपुर इलाके के पनकी रोड का है, जहां पर एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था. युवक वहीं पर शटरिंग का काम कर रहा था. वो प्रतापगढ़ का रहने वाला था. अचानक से वो घर के पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चेपट में आ गया. जैसे ही युवक को करंट लगा उसका शरीर जलने लगा. आसपास लोग देखते रह गए किसी की उसको बचाने की हिम्मत नहीं हुई.
जब तक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बंद की जाती, उसकी मौत हो गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया था. आधा शरीर जल गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, कुछ लोगों ने अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया है. उनका सवाल है कि हाई टेंशन लाइन के इतने पास बिल्डिंग बनाने की इजाजत ही क्यों दी गई.
इस घटना का वीडियो खौफनाक है कि शेयर नहीं किया जा सकता. बिल्डिंग के निर्माण कार्य में लगा युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया था. हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले ही कानपुर दक्षिण में एक छज्जे से हाई टेंशन तार से चिपकने पर मां और बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. तब भी कोई एक्शन नहीं हुआ था.