यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक नाबालिक लड़की की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई. इसके बाद लड़के के बुलाने पर वो उसके घर गई, जहां उसके साथ रेप हुआ. आरोप है कि उसके साथ कई बार रेप हुआ, जिससे प्रेग्नेंट हो गई है. इसके बाद मामले का खुलासा होने पर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, कानपुर के कर्नलगंज क्षेत्र में एक परिवार की 17 साल की लड़की शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है. फेसबुक पर उसकी दिव्य प्रकाश गौतम नाम के युवक से दोस्ती हो गई. एक दिन लड़के ने उसे अपने घर बुलाया. इस पर लड़की स्कूल न जाकर सीधे उसके घर पहुंची.
कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और रेप किया
आरोप है कि वहां लड़के ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और रेप किया. साथ ही उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच ली. इसके बाद उसने कई बार रेप किया. इसी बीच लड़की प्रेग्नेंट हो गई तो वो चुपचाप उसे एक डॉक्टर के पास Abortion (गर्भपात) कराने पहुंच गया.
लड़के ने फेसबुक पर दोस्ती करके फंसाया
इस दौरान लड़की की तबीयत खराब हो गई तो मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में लड़की के पिता का कहना है लड़के ने उनकी बेटी को फेसबुक पर दोस्ती करके फंसाया. फिर गलत काम किया. तबीयत खराब होने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई.
इस मामले में एसीपी अकमल खान का कहना है कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. साथ ही लड़की का मेडिकल कराया गया है.