scorecardresearch
 

शोरूम मालिक ने डांटा तो 14 साल के लड़के ने चाकू से गोदा, शरीर पर किए 11 वार... Kanpur के नवीन मार्केट में सनसनीखेज वारदात

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जूतों के शोरूम पर काम करने वाले 14 साल के लड़के ने अपने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया. नाबालिग ने व्यापारी पर ताबड़तोड़ 11 वार किए, जिससे व्यापारी लहूलुहान होकर शोरूम में ही गिर गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

यूपी के कानपुर (Kanpur) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दुकान के मालिक ने काम न करने पर नाबालिग लड़के को डांट दिया. इसके बाद डांट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने 11 बार चाकू से हमला कर दिया. घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के नवीन मार्केट (naveen market kanpur) की है. यहां जूते का शोरूम चलाने वाले राजू हरगुनानी शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. उसी समय उनकी दुकान पर काम करने वाला 14 साल का लड़का वहां आ गया. उसने पहले राजू से कुछ बहस की, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.

यह भी पढ़ें: UP: कोचिंग इंस्टीट्यूट का पोस्टर लगाने को लेकर हुआ विवाद, BA के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या

नाबालिग ने दुकान मालिक पर चाकू से 11 वार किए. खून से लथपथ राजू शोरूम में गिर पड़े. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. दुकान मालिक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

कानपुर में नाबालिग लड़के ने शोरूम मालिक को चाकू से गोदा, काम को लेकर डांटने पर था नाराज

राजू को तुरंत शहर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ. राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ भाग गया था नाबालिग

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के ने दुकानदार के डांटने पर उनकी दुकान में आकर चाकू से हमला किया. आरोपी को पकड़ लिया गया है. मालिक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी लड़का लखनऊ भाग गया था, जहां शनिवार रात पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खुशहाल देश में 12 साल के बच्चे ने क्लासरूम में की ताबड़तोड़ फायरिंग, रिश्तेदार की गन लेकर पहुंचा था, फिर गन कल्चर पर उठे सवाल

राजू के भतीजे सुनील का कहना है कि मेरे चाचा की दो बेटियां हैं. उनके बेटा नहीं है. हमला करने वाले लड़के को चाचा ने दुकान पर कुछ दिनों पहले काम पर रखा था, लेकिन वह काम नहीं करता था. इस वजह से उसे डांटकर दुकान से हटा दिया था. इस पर वह धमकी देकर गया था कि मैं देख लूंगा. 14 वर्षीय आरोपी लड़का चमनगंज में रहता है. इस घटना के बाद नवीन मार्केट के शोरूम मालिकों में दहशत है. लोगों का कहना है कि काम बढ़ने पर हम लड़कों को रख लेते हैं, लेकिन सिर्फ डांटने पर कोई इस तरह हमला कर देगा तो कैसे चलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement