scorecardresearch
 

कानपुर: स्कूल से लौट रहीं नाबालिग बहनों से छेड़खानी, दबंग ने बीच सड़क थप्पड़ों से पीटा

उत्तर प्रदेश के कानपुर से दो नाबालिग बहनों से रेप की कोशिश और विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक की तलाश अभी जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से दो नाबालिग बहनों से रेप की कोशिश और विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर नाबालिग बहनों के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक दो नाबालिग बहनें स्कूल से पढ़कर जब सड़क से चलते हुए अपने घर आ रही थी तो इलाके के रहने वाले दबंग लड़कों ने सड़क पर ही रोक कर उनको खींच कर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन लड़कियों ने जब विरोध किया तो एक लड़के ने उन दोनों को सड़क पर ही थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया. जबकि दूसरा साथी लड़कियों की पिटाई का वीडियो बनाने लगा. वहीं, इस वीडियो को दंबग के तीसरे साथी ने वायरल कर दिया.

Advertisement

10 दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो

घटना के 10 दिन बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो परिजनों को इसका पता चला. क्योंकि लड़कियों को दंबगों ने धमकी दी थी अगर किसी वो ये बात बताएंगी तो जान से मार दिया जाएगा. मामला कानपुर के सचेंडी इलाके का है. बताया जाता है कि दोनों बहनें एक सरकारी विद्यालय में पढ़ती हैं. लड़कियों के पिता के मुताबिक 10 दिन पहले उनकी बेटी अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से लौट रही थी. चचेरी बहन के पिता नहीं है इसलिए उसका पालन भी हम लोग ही करते हैं. 

यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा पर VC बोलीं- पुलिस FIR नहीं रिसीव कर रही, अब कोर्ट जाएंगे

जैसे ही दोनों सचेंडी भीमसेन मार्ग पर पहुंची वैसे ही अमित और अफरीदी नाम के दो दबंग लड़कों ने उनको रास्ते में ही रोक लिया. इसके बाद दोनों पहले खींचकर झाड़ियां में ले जाकर रेप करने की कोशिश में थे, लेकिन जब लड़कियों ने विरोध किया तो अमित ने दोनों लड़कियों को मारना शुरू कर दिया. जबकि अफरीदी उनका वीडियो बनाने लगा. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों को देखकर जब दोनों ने शोर मचाया तो दंबग धमकी देते हुए भाग गए.

Advertisement

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

डर के मारे लड़कियां चुप हो गईं और किसी को कुछ नहीं बताया. इसके बाद आफरीदी ने यह वीडियो अपने दोस्त सचिन को दे दिया. सचिन भी उनके गैंग में शामिल था. उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में सचेंडी थाने के इंचार्ज पंकज कुमार त्यागी का कहना है कि हमने अमित और अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement