scorecardresearch
 

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी... 51 हजार रामभक्तों के हाथों पर फ्री में टैटू बनाएंगे कानपुर के फराज अहमद, दुकान पर उमड़ी भीड़

कानपुर के टैटू आर्टिस्ट फराज अहमद ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके को यादगार बनाने का प्लान आया था. इसलिए 51 हजारों लोगों के हाथों में फ्री में रामलला से संबंधित टैटू बनाने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement
X
कानपुर: लोगों के हाथों में टैटू बनाते फराज अहमद
कानपुर: लोगों के हाथों में टैटू बनाते फराज अहमद

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कानपुर के टैटू आर्टिस्ट फराज अहमद ने अनूठा संकल्प लिया है. वह प्राण प्रतिष्ठा से पहले शहर के 51 हजार लोगों के हाथों पर राम नाम का टैटू बनाएंगे. सबसे खास बात यह है कि फराज इसके लिए कोई फीस नहीं लेंगे. वो फ्री में राम भक्तों के हाथों में टैटू बनाएंगे.

Advertisement

बता दें कि टैटू आर्टिस्ट फराज अहमद की कानपुर के नवीन मार्केट में शॉप है. फराज अपनी ओर से रामलला को खास भेंट देने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्होंने ऐलान किया है कि वह 51 हजार लोगों के हाथों पर राम नाम का टैटू बनाएंगे. वह भी फ्री में. इस ऐलान के बाद फराज की शॉप पर टैटू बनवाने लोगों की भीड़ उमड़ रही है. 
 
फराज का कहना है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. मैं भी उसमें अपना योगदान देना चाहता था. इसके लिए मैंने अपनी कला और हुनर का इस्तेमाल किया और राम नाम टैटू बनाने का आइडिया निकाला. बकौल फराज- मैंने घोषणा की है कि 51000 लोगों के फ्री में 'जय श्री राम' का टैटू बनाऊंगा. 

Advertisement
टैटू बनवाते लोग

फराज के मुताबिक, वो पहले 22 जनवरी तक ही इस फ्री वाली स्कीम को लागू करना चाहते थे लेकिन जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ रही है इसलिए उसको 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. एक व्यक्ति के टैटू बनाने में लगभग 1400 रुपये का खर्च आता है लेकिन भगवान राम का मंदिर बन रहा है इसलिए इसे फ्री में बना रहा हूं. मेरा यह भाव समर्पण के लिए है.

शॉप पर उमड़ी भीड़

फराज के पास टैटू बनवाने पहुंचे आशीष शर्मा कहते हैं कि जैसे ही मुझे पता चला कि फराज भाई 'जय श्री राम' का फ्री टैटू बना रहे हैं, मैं खुद को रोक नहीं पाया. मेरे जैसे सैकड़ों उनकी शॉप पर आ रहे हैं. फराज हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. 

वहीं, फराज ने कहा कि अभी तक सैकड़ों युवाओं ने टैटू बनवा लिए हैं, जबकि 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. इसलिए हमारी टीम में दो अन्य सदस्य भी जुड़ गए हैं. काम जारी, मुझे बेहद खुशी हो रही है. लोगों का प्यार मिल रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement