यूपी के कानपुर में एक दबंग ने 13 वर्षीय लड़की का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बना लिया. इसके बाद उसके भाई को ये वीडियो दिखाकर रुपयों की मांग की. उसने धमकी दी कि उसे अपने हिस्ट्रीशीटर साथी को जमानत पर छुड़वाने के लिए रुपये चाहिए. अगर रुपये नहीं दिए तो वो वीडियो वायरल कर देगा.
जब भाई ने पैसे नहीं दिए तो दबंग ने अपने साथियों में नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल कर दिया. जब भाई अपनी बहन को लेकर थाने में शिकायत करने गया तो पुलिस ने समझौता कराकर दबंग को छोड़ दिया. ऐसे में पीड़ित एडीसीपी के पास गए. जहां अधिकारी के निर्देश पर आरोपी पर एफआईआर दर्ज हुई. फिलहाल, जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, बर्रा थानाक्षेत्र में 13 वर्षीय लड़की का नहाते समय उसी मकान में रहने वाले अंशु नाम के लड़के ने चोरी से वीडियो बना लिया. फिर किशोरी के भाई को उसका वीडियो दिखाकर साथियों संग ब्लैकमेल करने लगा. विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट भी की. मोबाइल छीन लिया. दबंगों के डर से भाई-बहन दूसरे घर में रहने लगे. भाई 21 वर्ष का है और एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता है. माता-पिता का निधन हो चुका है.
परेशान होकर भाई-बहन दोनों साथ में पुलिस से शिकायत करने थाने पहुंचे. लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. उल्टे समझौता करा दिया गया. इसपर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई कि बर्रा पुलिस ने जबरन दबाव बनाकर समझौता करा दिया. जबकि, आरोपित आए दिन परेशान कर रहे हैं.
इस मामले में एडीसीपी अंकित शर्मा का कहना है कि केस संज्ञान में आने पर एफआईआर दर्ज की गई है. स्थानीय थाने की पुलिस ने जो ढिलाई बरती उसकी भी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.