scorecardresearch
 

UP: आलीशान होटल से चल रहा था IPL में सट्टे का खेल, 3 आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख बरामद

कानपुर में आलीशान होटल के कमरे से आईपीएल में सट्टे का खेल चलाया जा रहा था. पुलिस ने 19 लाख रुपये की बरामदगी के साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खाते में विदेश से भी पैसा भेजा गया है. 

Advertisement
X
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आए तीन सटोरिये.
कानपुर पुलिस की गिरफ्त में आए तीन सटोरिये.

कानपुर में आईपीएल के मैचों में सट्टेबाजी जोरों पर है. आलम यह है कि आलीशान होटल के कमरों से भी सट्टेबाज गैंग अपना काला कारोबार चल रहे हैं. उनके खातों में विदेश से भी पैसा भेजा जा रहा है. कानपुर पुलिस ने आज शहर के हरबंश मोहाल इलाके में बने मेफेयर इन होटल में छापा मारकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

पुलिस ने उनके पास से 19 लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं. एडीसीपी क्राइम ब्रांच मनीष सोनकर ने बताया कि आरोपी लक्जरी होटल में कमरा लेकर वहां से सट्टेबाजी का कारोबार कर रहे थे. उनके पास से पुलिस ने 19 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है आरोपियों के खातों में विदेश से भी पैसों का ट्रांजैक्शन मिला है. इन सब मामलों की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- UP: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पर कसा शिकंजा, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुर्क किया घर

सुमित नाथ का युवक इस गैंग का लीडर है, जो पहले भी एक बार सट्टेबाजी में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने सुमित गुप्ता, राहुल और सुमित आनंद उर्फ सोनू नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस को जानकारी भी मिली है कि ये लोग होटल बदल-बदलकर सट्टेबाजी करते थे, ताकि निगरानी से बच सकें. 

Advertisement

आरोपी होटल में कमरा लेकर वहां अपना गैंग इकट्ठा करते थे. उसके बाद फोन से सट्टेबाजी का खेल चलाते थे. सबसे खास बात यह है कि उनके खातों में जो विदेशों से पैसे का ट्रांजैक्शन हुआ है, वह पुलिस के लिए जांच का बड़ा बिंदु है. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर विदेश से उनके पैसों के लेन-देन का आधार क्या है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement